1 पूर्व विधायक अजय चैरे ने की भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है। उंन्होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं बीडी शर्मा के समक्ष भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की। अजय चैरे वर्तमान में सौसर से कांग्रेस विधायक विजय चैरे के बड़े भाई हैं। चैरे परिवार में उनके पिता एवं माता भी सौसर विधानसभा क्षेत्र का पहले प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। आपको बता दें, कि सांसद नकुलनाथ व मुख्यमंत्री कमलनाथ के छिन्दवाड़ा दौरे के पूर्व कांग्रेस से पूर्व विधायक का जाना एक बड़ा झटका माना जा रहा है। जो कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत नहीं है। 2 आयुर्वेद के चिकित्सकों को भी सर्जरी करने के अधिकार देने के विरोध में आज देश भर के आइएमए चिकित्सकों ने ओपीडी बंद रखी। इसी क्रम में छिंदवाड़ा के भी आईएमए सदस्यों ने डॉ एसके बिंद्रा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौँपा। 3 उप संचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन डॉ.जी.सी. चैरसिया के मार्गनिर्देशन में औषधि निरीक्षक विवेकानंद यादव द्वारा जिले के परासिया और रामाकोना स्थित दवा दुकानों की जाँच की गई । जाँच के दौरान दवा दुकानों में नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर एक दवा दुकान का लायसेंस निरस्त और एक दवा दुकान का लायसेंस निलंबित किया गया । 4 पिछले दिनों निगम की टीएल बैठक के दौरान निगम आयुक्त हिमांशु सिंह की फटकार के बाद एक बार फिर निगम का स्वास्थ्य विभाग अमला जाग गया है। और अमानक कैरीबैग के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर अरूण गढेवाल की उपस्थिति में इतवारी बाजार में कैरीबैग कीधडपकड़ हुई जिसमें करीब 80किलो कैरीबैग पॉलीथीन सिर्फ हरे माधव दुकान से ही जब्त हुई। 5 पुलिस एवं राजस्व विभाग अमरवाड़ा के द्वारा जमुनिया में सड़क किनारे के ढाबों के पास छापामार कार्रवाई की गई जिसमे शाहपुरा से परासिया केरोसिन टैंकर ले जाते समय एक ड्राइवर रास्ते में जमुनिया के पास टैंकर रोककर एक व्यक्ति पप्पू को टैंकर से केरोसिन निकालकर बेचते हुएपकड़ा गया । इस कॉरवाई मे 300 लीटर डीजल 100 लीटर पेट्रोल एक टैंकर मिट्टी का तेल 12000 लीटर अवैध रूप से खरीदी बिक्री करते हुए जप्त किया गया । 6 कोरोना पाजिटिवो के मामले में शुक्रवार का दिन राहत भरा रहा। आज एक भी संक्रमित नही मिले। जबकि आज 8 संक्रमितों की छुट्टी ले बाद अब 46 सक्रिय मरीज शेष है। जो आई शोलेशन में भर्ती है । कुल 2183 पाजिटिव में से 2098 मरीज उपचार के बाद अस्प्ताल से ठीक होकर घर जा चुके है। फिलहाल 271, सैम्पलों की रिपोर्ट अब भी लंबित है। 7 असंगठित कामगार कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक शिकारपुर में संपन्न हुई है बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव संजय श्रीवास्तव शामिल रहे कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वासुदेव शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए 8 भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष प्रशिक्षण वर्ग के कार्यक्रम मे राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी सहित , भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश दुबे, बंटी साहू , सहित वरिष्ठ नेताओं ने अपना मार्गदर्शन दिया। 9 राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी द्वारा कृषि बिल पर केंद्र सरकार के उद्देश्य का स्पष्टिकरण देते हुए बिल को किसानों के हित का बिल बताया। 10 वैसे जनता से बिजलीं बचाने की अपील शाषन व बिजलीं विभाग करता है पर यदि खुद प्रसाशन ही बिजलीं गलत समय मे जलाए तो उसे कौन समझाए। शुक्रवार को दिन में ही हाईमास लाइट से ईएलसी तिराहा रोशन किया जा रहा था। जबकि इसके जलने पर काफी अधिक यूनिट खर्च होती है। हालांकि निगम के इलेक्ट्रिकल विभाग ने बताया कि हाईमास में लगा हुआ टाइमर खराब होने के कारण दिन में ही हाईमास की लाइट जलने लगी है। 11 कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए प्रथम चरण में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाना है। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान, दस्तक अभियान और कोविड-19 वैक्सीन कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक में अभियान को सफल बनाने के लिए पल्स पोलियो अभियान में ग्राम स्तर पर पंचायत विभाग, वन विभाग, आंगनवाड़ी एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं को शामिल करने और अंतर विभागीय समन्वय व सहयोग के निर्देश दिए । वहीं आंगनवाड़ी वर्कर्स वैक्सीनेटर के रूप में सहयोग करेंगे। 12 अखिल भारतीय युवक कांग्रेस के निर्देश पर जिले सहित प्रदेश भर में युवक कांग्रेस के चुनाव चल रहे हैं। चुनाव आनलाइन और एप के माध्यम से किया जा रहे हैँ जिसमें नाम निर्देशन से लेकर वोटिंग तक ऑनलाइन किया जा रहा है। जिले भर के युवाओं ने उत्साहपूर्वक वोटिंग करके भाग लिया। 13 रेत का ओवरलोड परिवहन करने वाले आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सौंसर ने दंडित करतेंहुये न्यायालय उठने तक के कारावास सहित 38500 का जुर्माना लगाया। जानकारी के अनुसार विगत 3 दिसम्बर को सौसर पुलिस ने 33 टन रेत की जगह 42 टन रेत लोड थी जिसके दस्तावेज मोजूद नही थे। 14 मांजे में फंसकर पक्षियो के घायल होने की घटनाएं आनी शुरू हो गई है। आज खि़रका मोहल्ला, मोक्ष धाम रोड में एक पक्षी के पीपल के पेड़ पर पतंग के मांझे से फसे होने के बाद जब वन विभाग के लोग भी उसे नही निकाल सके तब स्थानीय युवक सुनील असराती ने पेड़ पर चढ़कर पक्षी को उतारा और उसका इलाज करवाया।