1 2 सप्ताह से कोरोना महामारी से ग्रसित पूर्व विधायक रामराव कवड़ेती का जिले से बाहर बैतूल के अस्पताल में निधन हो गया/ कुछ दिन पूर्व पांढुर्ना के कोविड-19 सेंटर में उनका इलाज चल रहा था परंतु 3 दिन पूर्व ही उन्हें छिंदवाड़ा सेंटर में भेजा गया था परंतु उनकी हालत अधिक खराब होने से एवं छिंदवाड़ा सेंटर में बेड नहीं होने की बात बता कर उन्हें वापस कर दिया गया था भाजपा शासन में भाजपा के ही एक पूर्व विधायक अपने स्वास्थ्य के लिए तरसते दिखे/ जहां प्रशासन को सोशल मीडिया के माध्यम से खबर लगने पर उन्हें बैतूल के एक अस्पताल में भेजा गया था / 2 कोरोनॉ के सरकारी आकडो में आज राहत की खबर है कि आज जिले में कोरोनॉ संक्रमण से एक भी मौत नही हुई। जबकि कोरोनॉ गाइड लाइन के अनुसार, पीपीई किट के साथ करीब ढाई दर्जन से अधिक शवो का अंतिम संस्कार किया गया। आज 72 व्यक्तियों के ठीक होने के बाद 477 सक्रिय पाजीटिव है जबकि एक दिन पहले 76 व्यक्तियो के ठीक होने के बाद 492 सक्रिय संक्रमित मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 57 पाजीटिव मिले जबकि 520सैम्पलों की रिपोर्ट आनी शेष है। 3 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को माह अप्रैल, मई एवं जून 2021 का एकमुश्त निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से सोशल डिस्टेंसिंग एवं सुरक्षात्मक सावधानियों के साथ शासकीय उचित मूल्य दुकानों से अन्न उत्सव हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में कराये जाने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार सभी पात्र परिवारों को माह अप्रैल, मई एवं जून 2021 का एकमुश्त निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जायेगा । शासकीय उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न का वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से बगैर बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर किया जायेगा । 4 कोरोना संक्रमण को देखते हुए मप्र गृह विभाग द्वारा बैंकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है जिसमें बैंक अब सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक ग्राहकों के लिए खुलेंगे । इस बीच लंच भी नहीं होगा। तीन बजे के बाद बैंकों को चार बजे तक बंद कर दिया जाएगा। लीड बैंक प्रबंधक प्रकाष भंडारे ने बताया कि मप्र गृह विभाग से आए निर्देषों के बाद तत्काल यह आदेष लागू कर दिया गया है। सुबह दस बजे से तीन बजे तक डिपाजिट, कैस विदड्ावल, गवर्नेमेंट बिजिनेस आदि कार्य होगें। आधार पंजीयन कार्य अब से बैंकों मेें नहीं होगा। सबसे खास बात यह है कि यदि बैंक किसी कंटेनमेन जोन में हुआ तो जिला प्रषासन के निर्देषानुसार उसे बंद भी रखा जा सकता है। बता दंे कि उक्त आदेष सभी बैंकों के लिए जारी हुए हैं। 5 स्थानीय श्रीराम मंदिर छोटी बाजार में सत्य धर्म मंडल श्रीराम मंदिर समिति के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव सादगी एवं शासन प्रशासन के निर्देशानुसार मनाया गया। मंडल प्रवक्ता कृष्णा सेठिया ने बताया कोरोना वायरस के कारण मंदिर के पट बंद रखे गए थे। श्रीराम नवमी में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव सादगी से मनाया गया। जिसमे सुबह सात बजे मंत्रोउच्चारणों के साथ झंडा वंदन हुआ। विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुये। विशेष प्रार्थना कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए भगवान श्रीराम का पूजन अर्चन कर विशेष अनुष्ठान हुआ, जिसमें राम रक्षा स्त्रोत एवं भगवान के 1000 नामो से कोरोना महामारी के निवारण और सुख समृद्धि के लिए सत्य धर्म मंडल ने यह आयोजन किया गया। बीमारी को देखते हुए अभी भी पट बन्द रहेंगे। 6 बुधवार को सौसर बेरडी के कपास जिनिंग संचालकों के द्वारा मानवता दिखाते हुए कोरोना पीड़ितों के इलाज मदद के लिए आगे आकर ऑक्सीजन और दवाइयों के लिए सौसर प्रशासन को 171000 रुपए की आर्थिक मदद की है, जल्दी प्रशासन के द्वारा पांच जिनिंग संचालकों की ओर से मिली हुई इस राशि से नगर के अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन या अन्य व्यवस्थाएं की जाएगी,5 कपास जिनिंग संचालकों के द्वारा की गई इस आर्थिक मदद को लेकर नगर के बुद्धिजीवी वर्ग के द्वारा उनकी प्रशंसा की जा रही है, जिनिंग एसोसिएशन सौसर अध्यक्ष राधेश्याम सुधा ने बताया कि ऐसे समय में सक्षम लोगों बड़ी संस्थाओं ने आगे आकर मानवता का परिचय देते हुए शासन और कोरोना परिवार की मदद करनी चाहिए । 7 किल कोरोना अभियान के तहत मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जाकर लोगों से सर्दी खासी बुखार एवं अन्य आवश्यक जानकारियां एकत्रित किया गया। 8 कोविड-19 महामारी के संक्रमण रोकथाम में गीता विश्वकर्मा स्टाफ नर्स कोविड-केयर सेंटर सिंगोड़ी में विगत 1 वर्ष से कोरोना के आइसोलेशन वार्ड में पॉजिटिव मरीजों के बीच बिना किसी अवकाश के स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है। इन्होंने जिला अस्पताल के कोविड आइसोलेशन वार्ड में भी पॉजिटिव मरीज के बीच स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की है। एवं सिंगोड़ी कोविड-केयर सेंटर में वर्तमान में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनके परिवार में इनके पति एवं दो छोटे बच्चे हैं जिनको भी संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है लेकिन फिर भी इनके द्वारा निरंतर निष्ठा एवं सेवा भाव से कोविड केयर सेंटर में पॉजिटिव मरीजों की देखभाल एवं स्वास्थ्य उपचार की सेवाएं प्रदान कर रही है। प्रेरणादाई स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विभाग की तरफ से इन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। 9 स्वास्थ्य विभाग एवम निगम की टीम द्वारा लगातार होम आइसोलेशन के लिए मैदानी स्तर पर कार्य किया जा रहा है । आज कुल 21 लोगों को होम आइसोलेशन किया गया एवं मेडिसिन किट वितरण किया गया। इस दौरान नगर निगम से साजिद खान,दुर्गेश रघुवंशी, अब्दुल माजिद अंसारी एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉ दीपक उपस्थित रहे। 10 युवा कांग्रेस अध्यक्ष व पांढुर्ना विधायक नीलेश उइके ने आदिवासी नेता व पूर्व विधायक रामराव कवरेती के आसामयिक निधन पर भाजपा संगठन के बड़बोले नेताओं से जवाब मांगा है कि जब भाजपा नेता जनसेवा में जुटे होने का दावा कर रहे है और कांग्रेस पर नौटंकी करने का आरोप लगा रहे है तो फिर भाजपा सरकार के राज में भाजपा सरकार के आधीन जिला प्रशासन और जनसेवा में जुटे भाजपा जिलाध्यक्ष के सामने ऐसी क्या मजबूरी थी कि भाजपा के पूर्व विधायक को ही जिला चिकित्सालय में एक बिस्तर भी नहीं मिल सका। कांग्रेस से हिसाब मांगने वाले भाजपा के यह तथाकथित नेता अब जनता को जवाब दें कि स्वर्गीय कवरेती के अस्पताल में बिस्तर न मिलने व समय पर उपचार न होने पर हुई उनकी आसामयिक मौत का जिम्मेदार कौन है। 11 छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा समाज सेवी संगठन “सेवा भारती “को मल्टीविटामिन गोलियों क़ी 200 किट शामिल है। ग्रामीण इलाक़ों में जरूरतमंद नागरिकों को वितरित करने हेतु सहयोग रूप में दी गयी । गरीब हमाल ,मज़दूर ,जरूरतमंद को यह किट गाँधीगंज की दीनदयाल रसोई से निशुल्क सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक प्राप्त कर सकता है ।