भोपाल में कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के दुर्व्यवहार पर पद से इस्तीफा देने वाले डॉक्टर का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और कांग्रेस विधायक की धमकी देने का मामला सामने आया है। यह मामला जबलपुर का है। कांग्रेस विधायक और पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कोरोना ड्यूटी में तैनात महिला हेड कांस्टेबल को खरी-खोटी सुना दी। इतना ही नहीं भनोट उसे सस्पेंड कराने की धमकी तक दे डाली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं। गोराबाजार थाने की हेड कांस्टेबल लक्ष्मी बेन की सोमवार को थाने के पास ही चेकिंग लगी थी। वह चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वहां से निकले एक डंपर चालक का बिना मास्क में चालान बनाया। इसके अलावा वहां कई अन्य लोगों के भी बिना मास्क में चालान बनाया गया। इसी बीच किसी ने कांग्रेस विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट से शिकायत की। मौके पर कार से पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री भनोत हेड कांस्टेबल लक्ष्मी पर भड़क गए। वायरल हुए वीडियो में पूर्व वित्त मंत्री साफ कहते नजर आ रहे हैं कि मास्क की आड़ में वसूली हो रही है। भनोट ने महिला हेड कांस्टेबल को सस्पेंड करने की धमकी भी दी।