क्षेत्रीय
लगातार गिर रहे संक्रिमितो के आकड़ो से छिन्दवाड़ा अनलॉक की ओर बढ़ रहा है बता दे कि अभी तक शहर में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था जो कि अब अनलॉक होने वाला है ।अनलॉक का फैसला आने वाले दिनों में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिया जायेगा।जिसको लेकर शहर में अफवाहों का बाजार गर्म है।आज जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार 9 नए कोरोना के संक्रमितो की रिपोर्ट पोसिटिव आई है वही 17 लोग उपचार उपरांत संक्रमण से मुक्त हुए है. दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव आया,और काले बादलों छा गए,जिससे तेज़ हवाओ के साथ बारिश हुई,जिससे कुछ स्थानों पर पेड़ भी टूटकर सड़क पर गिर गए,और भारी बारिश के चले कुछ स्थानों पर बिजली भी 1 से 2 घंटो के लिए बंद रही।