क्षेत्रीय
15-Jan-2021

भोपाल (ईएमएस टीवी ) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देश के बाद भी राजधानी भोपाल में हुक्के बार की आड़ में नशे का कारोबार भोपाल में बड़ी तेजी के साथ फैलता जा रहा है। केरवा डैम पर नेचर कॉटेज हाउस नंबर 230 कंट्री मिडास मोकाची कैफे सहित दर्जनों रेस्टोरेंट में खुलेआम नौजवानों को हुक्के के नशे का आदि बनाया जा रहा है। हुक्के में तरह-तरह के नशीले पदार्थ उपयोग में लाए जा रहे हैं नशे की लत और एडवेंचर के चलते बड़ी संख्या में युवा इसके शिकार हो रहे हैं युवा एक बार इस के नशे में फंसते हैं तो इसके गुलाम होकर रह जाते हैं। ईएमएस टीवी के स्टिंग में कैमरे के सामने इसका खुलासा हुआ है। युवाओं में इन दिनों लग्जरी लाइफ जीने का ऐसा सुरूर छाया हुआ है कि वे बिना परवाह किए बड़े-बड़े होटलों, क्लबों सहित ऐसी कई जगहों पर नजर आ रहे हैं, जहां उन्हें अय्याशी करने के साधन उपलब्ध हों। होटल और रेस्टोरेंट संचालक भी इन युवाओं के लुभाने के लिए हर वैध और अवैध वस्तुओं को इन्हें उपलब्ध करा रहे हैं। यहाँ पर ₹300 से लेकर ₹2000 तक के हुक्का फ्लेवर के नाम पर वसूले जा रहे हैं फ्लेवर के नाम पर तरह-तरह के नशीले पदार्थों का आदि युवाओं को बनाने का काम राजधानी भोपाल में जिस तरह से चल रहा है उसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उड़ता पंजाब नहीं अब उड़ता भोपाल है। पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद भी होटल और रेस्टोरेंट को खुला संरक्षण दे रहे है। सरकार की मंशा के विपरीत शहर में चारों तरफ अवैध तरीके से हुक्का बार चल रहे हैं। शिवराज के सख्त निर्देश के बाद हुक्के का कारोबार और बढ़ गया है।


खबरें और भी हैं