क्षेत्रीय
26-Nov-2020

बुरहानपुर जिले के नेपानगर के धूलकोट क्षेत्र में वन विभाग के अमले ने वन कटाई के शक में एक ग्रामीण आदिवासी को पकडा। घटना की सूचना मिलने पर जागृत दलित आदिवासी संघठन के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर संजय त्रिपाठी को बंधक बना लिया और कहा कि हमारे व्यक्ति को छोडो तभी वह डिप्टी रेंजर को छोडेंगे। वन विभाग की कार्यवाही से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का भी घेराव किया । हालांकि, वन विभाग ने संदिग्ध आरोपी के कब्जे से कुल्हाडी जप्त कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इधर, धूलकोट चौकी पुलिस ने ग्रामीणों व्दारा बंधक बनाए डिप्टी रेंजर को सुरक्षित छुडा लिया है और वन विभाग की शिकायत पर कार्यवाही कर रहे है उधर जागृत दलित आदिवासी संघठन ने वन अफसरों पर झूठी कार्यवाही करने का आरोप लगाया है।


खबरें और भी हैं