1 कोरोना के लगातार बढ़ते प्रभाव को देखते हुए होली, शब-ए-बारात, ईस्टर एवं ईद-उल-फितर आदि त्योहार शांति के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए घर में ही मनाने का निर्णय लिया गया। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में हुई शांति समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि होलिका दहन में 5 लोग ही शामिल हो सकेंगे लेकिन इसके लिए भी एसडीएम, तहसीलदार की परमीशन होना जरूरी है और संबंधित थाना क्षेत्र में भी इसकी सूचना देनी होगी। अगर किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।रविवार लॉकडाउन और अगले दिन होली (धुरेड़ी) को बसों का संचालन नहीं होगा। सिटी बस का संचालन पिछले रविवार को लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के चलते िकया गया था लेकिन इस बार यह संचालन नहीं होगा। सिटी बस सेवा दो दिन रविवार, सोमवार को पूरी तरह बंद रहेगी। 2 रंगों के त्योहार के ठीक पहले जबलपुर से देश के दो प्रमुख महानगरों दिल्ली और मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की स्थिति अचानक विपरीत होने लगी है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जहाँ एक ओर दिल्ली की ओर जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस में आज 27 मार्च की वेंटिंग लगभग 300 के पार पहुँच गई, वहीं मुंबई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में आज 400 बर्थ खाली हैं और जिन यात्रियों ने पहले बुकिंग कराई थी, वो रिफंड के लिए आवेदन कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक इजाफा होने के बाद रेलयात्रियों ने जागरूकता दिखाते हुए यात्रा को फिलहाल टालने में भलाई समझी है। जिसकी वजह से होली तक महाराष्ट्र की ओर जाने वाली गाडिय़ों में भीड़भाड़ कम होने की संभावना है। 3 होली से पहले शराब तस्कर और मिलावटी खोवा बेचने वाले सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार को संजीवनी नगर पुलिस ने 60 किलो खोवा के साथ एक युवक को दबोचा। वह सिवनी से खोवा शहर ला रहा था। जानकारी के अनुसार मिलावटी खोवा की सूचना पर संजीवनी नगर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने फॉरेस्ट नाका के पास से बाइक सवार को दबोचा। बाइक सवार सनाईडोंगरी सिवनी निवासी शुभम रजक 60 किलो खोवा लेकर शहर बेचने आ रहा था। पुलिस ने उसकी बाइक एमपी 22 एमके 8403 सहित खोवा जब्त कर लिया। मौके पर फूड विभाग के मुकुंद झारिया भी पहुंचे थे। उन्होंने खोवा का सैंपल जांच को भेजा है। 4 जिले में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता भले ही नहीं हो पर रही वैक्सीनेशन का काम जोर पकड़ रहा है। वेक्सीनेशन की श्रृंखला में हाईकोर्ट के वकीलों के लिये टीकारकण कार्यक्रम आयोजित किया गया। हाईकोर्ट ने वकीलों ने लाइन लगकर कोरोना का टीका लगवाया। टीकारणक का यह कार्य जिला अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया। इस टीकाकरण का लाभ लेने सभी अपील की गई है। 5 कोरोना संक्रमण का असर होली पर्व पर साफ नजर आ रहा है... होलिका प्रतिमा निर्माण का काम हो चुका है। माटी कलाकारों को इस साल भी घाटा उठाना पड़ेगा। इन शिल्पकारों से होलिका प्रतिमा के खरीदारों ने अभी तक संपर्क नहीं किया है और ना ही उन्हें किसी प्रतिमा का एडवांस मिला है ऐसे में शिल्पकार बेहद निराश है.... जबलपूर मे तैयार की जाने वाली प्रतिमाएँ आस पास के जिलों में भी भेजी जाती हैं यही वजह है कि मूर्तिकारों ने बड़ी तादाद में होलिका प्रतिमा का निर्माण कर लिया है लेकिन प्रतिमा की डिमांड न होने की वजह से प्रतिमा के दाम एक हजार रुपये से घटाकर ढाई सौ रुपए कर दिए हैं इसके बावजूद भी होलीका प्रतिमा की बिक्री नहीं हो पा रही है। मूर्तिकार सड़क किनारे पर तैयार प्रमितायें लेकर बैठे हुये पथराई आंखों से ग्राहको का इंतजार कर रहे हैं। 6 होली के त्योहार के पहले ही रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी ने बंद की घोषणा कर दी है। अवकाश की वजह यूनिवर्सिटी में सैनिटाइजेशन होना बताया गया है। इस अवकाश के साथ एक साथ चार दिन के लिए यूनिवर्सिटी में अवकाश हो गया है। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में इन दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में प्रशासन ने सैनिटाइजेशन करवाने का निर्णय लिया है। अब इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। रविवार को साप्ताहिक अवकाश, सोमवार को होली तो वही मंगलवार को भाई दूज होने के कारण अवकाश रहेगा। ऐसे में अब बुधवार को ही विश्वविद्यालय में कामकाज होगा। जबकि लोगों का कहना है कि तीन दिन वैसे ही छुट्टी थी ऐसे में सैनिटाइजिंग कराने की कोई आवश्यकता नहीं थी। विवि प्रशासन द्वारा शाम को आदेश जारी किया गया। आदेश में कहा गया कि प्रशासनिक अधिकारी एवं वित्त विभाग में अधिकारी की पत्नी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण अन्य कर्मचारियों अधिकारियों को सुरक्षा को देखते हुए शैक्षणिक भवनों और विभागों में 27 मार्च को सैनिटाइजेशन किया जाएगा। 7 रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने ऑफलाइन परीक्षाएँ कराने की तिथियाँ घोषित कर दी हैं। यही कारण है कि विभिन्न छात्र संगठन विरोध करने सक्रिय हो गए हैं। विवि की बीकॉम ऑनर्स प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष, बीबीए प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष, बीसीए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाएँ क्रमश: 5 व 6 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। बीकॉम तृतीय वर्ष की परीक्षाएँ 15 अप्रैल से आयोजित होंगी, परीक्षाओं के लिए जबलपुर व कटनी जिले में एक-एक परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा। जल्द ही परीक्षाओं के प्रवेश पत्र विवि जारी कर देगा। परीक्षा कंट्रोलर प्रो. नीलकंठ पेंडसे ने बताया कि परीक्षाओं के दौरान केन्द्रों को रोजाना सेनिटाइज कराया जाएगा। कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए परीक्षार्थियों को मास्क के साथ तय दूरी के मुताबिक बैठाया जाएगा। 8 तिलवारा बायपास एनएच-7 पर गत रात घटित एक भीषण सड़के हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, मृतकों में एक पुलिस आरक्षक भी शामिल है। तिलवारा थाने से बताया गया कि गत रात ट्रक, मिनी ट्रक और एक बाइक के बीच ओवरटेकिंग के फेर में सड़क हादसा घटा। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में जान गंवाने वाला आरक्षक पुलिस लाइन में पदस्थ जयराज ठाकुर (38) था। उसकी तीन महीने पहले ड्यूटी तिलवारा पुल के पास स्थित खनिज नाका में लगी थी। गंगानगर भूकंप कॉलोनी निवासी आरक्षक जयराज ठाकुर रात 9.30 बजे के लगभग नाका से बाइक एमपी 20 एमयू 5367 से जोतपुर पड़ाव निवासी मन्नू पटेल (26) के साथ अंधमूक बायपास की ओर जा रहे थे। बताते हैं कि मन्नू पटेल आरक्षक को उनके घर छोडऩे जा रहा था। 9 माफिया विरोधी अभियान में आज प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के सहयोग से एक दुष्कर्मी का 600 वर्गफीट में निर्मित मकान को जमींदोज कर दिया। आरोपी रेप व पॉक्सो एक्ट में सेंट्रल जेल में है। उसने शासकीय जमीन पर कब्जा कर 12 लाख रुपए की लागत से निर्माण करा रखा था। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा जिले में लगातार माफिया विरोधी अभियान चला रखा है। रांझी पुलिस ने दुराचारी मोहनिया मुंडी टोरिया निवासी गोपाल महोबिया (59) के अवैध मकान को चिन्हित कराया था। ञ्जढ्ढ आरके मालवीय के मुताबिक गोपाल महोबिया आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ छेड़छाड़, रेप सहित महिला संबंधी कई प्रकरण दर्ज हैं। 2020 गोपाल ने 8 वर्षीय बालिका के साथ रेप किया था। वर्तमान में वह इसी रेप व पॉक्सो एक्ट के मामले में जबलपुर सेंट्रल जेल में बंद है। 10 बांगड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर 72 करोड़ रुपये जुर्माना खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामले में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जबलपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही बांगड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड को पत्थर का अवैध उत्खनन करने पर 71 करोड़ 87 लाख 82 हजार 750 रुपये के अर्थदंड की वसूली हेतु नोटिस जारी किया है. पर्यावरण संबंधी अनुमति प्राप्त किए बिना अवैध उत्खनन एवं भंडारण में लिप्त बांगड़ इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के विरूद्ध कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर 2 फरवरी को एसडीएम जबलपुर नम: शिवाय अरजरिया की अगुवाई में मानेगांव के पास छापामार कार्यवाही की गई थी. कार्यवाही के दौरान इस कंपनी के चार हाइवा, एक जेसीबी और दो टू-टेन मशीनों को भी जप्त किया गया था. कार्यवाही के दौरान पाया गया था कि पर्यावरण संबंधी अनुमति के बिना कंपनी द्वारा क्रेशर संचालित कर उत्खनन एवं भंडारण कार्य किया जा रहा है. इस सड़क निर्माण कंपनी पर पहले भी तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लग चुका है.