कांग्रेस ने ताली और थाली बजाकर मनाया सनक दिवस मप्र असंगठित कामगार कांग्रेस ने ताली और थाली बजाकर मनाया सनक दिवस, मोदी सरकार के गलत फैसलों के विरोध में निकाला कैंडल मार्च बैगा उत्थान के बजट पर लगा राजनीति का बट्टा, 5 वर्षीय कार्यकाल में क्षेत्र का नहीं करा पाए विकास नपा की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कमेटी ने उठाई आवाज, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन 1 कोरोना महामारी में पिछले वर्ष केंद्र की मोदी सरकार के लॉकडाउन के सनक भरे फैसले के विरोध में बुधवार को मध्यप्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस ने सनक दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान कांग्रेस के वरीष्ठ नेता मौजूद रहे। इसके साथ ही भाजपा की शिवराज सरकार के एक साल पूरे होने पर विरोध किया गया। शाम ५ बजे नगर के आंबेडकर चौक में जमा हुए कांग्रेसियों ने बाबा साहेब आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पन किया इसके बाद ताली और थाली बजाकर कैंडल मार्च निकाला और केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों का विरोध जताया। 2 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नगरपालिका से संबंधित समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मु यमंत्री के नाम नपा पहुंच उपयंत्री सुरेन्द्र राहंगडाले को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव अनुपसिंह बैस ने कहा कि कोरोना काल के चलते वर्तमान में आम नागरिक आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है और नपा द्वारा करों में वृद्धि कर लोगों पर और आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। आगामी अप्रैल माह से जलकर में दो गुना वृद्धि की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल कर वृद्धि को तत्काल समाप्त किया जाए व बालाघाट नपा में सीएमओ पद के लिये चल रहे गतिरोध को समाप्त किया जावे व स्थायी रूप से सीएमओ पद नियुक्ति के स्पष्ट आदेश जारी कर सीएमओ को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश का पालन किया जाए। कोरोना की दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुये समस्त शहर में दवाईयों, फिनाईल, मलेरिया निरोधी तेल पाउडर आदि का छिडकाव युद्ध स्तर पर किया जाए, साथ ही सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए। 3 परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वन ग्राम टिकरियां मे वर्षो से निवासरत आदिवासी को मूलभूत सुविधा न मिलने की वजह से आज उनका जीवन बद से बत्तर हो चुका है। जबकि केन्द्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार के द्वारा इन आदिवासियो के हितो के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की गई है फिर भी इन योजनाअेां को सिर्फ कागजो मे दौड़ाकर गरीब जनता से लेकर आदिवासियो की योजनाओं का बंटाधार करने मे लगे हुए है। जबकि क्षेत्र के विधायक को 5 वर्ष होने के बाद भी आज तक हमारी आंखे उन्हे देखने के लिए तरस रही है। इसी तरह का एक जीता जागता नजारा परसवाड़ा क्षेत्र के ग्राम पोलबुत्तर, टिकरिया का सामने आया है। 4 सेवा सहकारी समिति मोह गाँवखुर्द की शासकीय उचित मूल्य की दुकान में पिछले कई सालों से सेल्समैन पद पर जोहर खान निवासी मोह गांव खुर्द पदस्ध है जिसके द्वारा कोरोना सकटकाल में राज्य सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त में अनाज देने के आदेश हुए थे, जिससे सेल्समैन द्वारा केवल ३ महीने का राशन ही कार्ड धारियों को दिया गया केरोसिन को ₹५० की दर से दिया जबकि उस समय सरकार द्वारा केरोसिन के दाम ₹16से ₹26की दर तक ही निर्धारित की गई थी ग्राम की महिलाओं द्वारा सेल्समैन से जानकारी वसरकार द्वारा मुफ्त में दिए गए राशन को मांगने पर राशन नहीं देने का डर दिखाकर सेल्समैन द्वारा महिलाओं से अभद्रता पूर्व व्यवहार करने एसडीएम सुश्री निकिता मंडलोई को ज्ञापन सौंपा गया 5 लालबर्रा जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पांढरवानी लालबर्रा में बुधवार को दोपहर 1 बजे 10 हितग्राहियों को अंत्येष्टि सहायता राशि 5-5 हजार रुपये का वितरण किया गया । यह राशि वितरण कार्यक्रम ग्राम प्रधानध् सरपंच अनीस खान, पंचायत सचिव केशव महोबे ,सहायक सचिव कृष्णा पंचेश्वर की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ । गत दिवस ग्राम पंचायत पांढरवानी क्षेत्र अंतर्गत के 10 हितग्राहियों की मृत्यु हो गई थी जो परिवार के मुखिया थे जिन पर पूरा परिवार का भार था। मध्य प्रदेश शासन के द्वारा परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाने पर अंत्येष्टि सहायता राशि एवं अन्य लाभ प्रदान किये जाते हैं। इसी कडी में पांढरवानी पंचायत के 10 परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर उनके परिवार को अंत्येष्टि सहायता राशि 5-5 हजार रुपए का वितरण किया गया। बाईट - ग्राम प्रधानध् सरपंच अनीस खान 6 तिरोड़ी पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया गया है इस संबंध में तिरोड़ी थाना प्रभारी चौन सिंह उइके ने बताया की मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि सीतापठोर दुल्हापुर के रास्ते में एक ट्रैक्टर अवैध रूप से देख ले कर आ रहा है सूचना पर तिरोड़ी थाना से उपनिरीक्षक चंद्रशेखर कुशवाहा और उनकी टीम द्वारा मौके पर जाकर ट्रैक्टर रेत लेकर आ रहा था ड्राइवर से रेत परिवहन के संबंध में जब रॉयल्टी पूछी गई तो नहीं होना बताया और पेपर भी नहीं होना बताया उक्त संबंध में ड्राइवर का नाम पता पूछने पर सुरेश मर्सकोले पिता सियाराम मर्सकोले जाति गोंड उम्र 22 वर्ष निवासी धोबी टोला रैयतवाड़ी थाना कुरई जिला सिवनी का होना बताया।