क्षेत्रीय
19-Dec-2020

देश में बढ़ती महंगाई पेट्रोल डीजल रसोई गैस बिजली की दरों में वृद्धि व अन्य मामलों को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रदेश स्तर पर उपवास धरना प्रदर्शन के तहत शनिवार को बुरहानपुर के गांधी चौक स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक हमीद काज़ी के द्वारा की गई इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं सहित कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बीजेपी की किसान विरोधी नीतियों पर कहा कि देश में लाया गया नया कृषि कानून किसानों के विरुद्ध है जिसका विरोध पूरे देश का किसान कर रहा है सरकार को ऐसे कानून लाने से किसानों का कोई फायदा नहीं होकर अडानी और अंबानी को इसका लाभ मिलेगाइस अवसर पर दिल्ली की सीमाओं पर धरना आंदोलन कर रहे किसानों की मौत पर 2 मिनट का मौन भी रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।


खबरें और भी हैं