क्षेत्रीय
16-Jun-2021

शौचालय पेंशन सहित सहित अन्य योजनाओं को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच सचिव रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है .. ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच सचिव रोजगार सहायक उनके समाज वालों के यहांमौयापानी,नादियावाली,बालूपाट,सुआखेड़ा,विजयभेरू,आदि ग्रामो में प्रधानमंत्री आवास दे रहे हैं।बाकी हमारे गांव ग्राम जामली में योजनाओं से ग्रामीणों को वंचित रखा जा रहा है।


खबरें और भी हैं