क्षेत्रीय
26-Dec-2020

शाढ़ौरा नगर में गत दिवस क्षेत्र के ग्राम जलालपुर में पटवारी प्रीति कलावत के साथ अभ्रद व्यवहार एवं गाली-गलौच किए जाने के विरोध में आज शाढौरा तहसील के सभी पटवारी थाने में पहुंचे और आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की हैं। ग्राम मुख्यालय जलालपुर में शासन द्वारा निर्धारित पीएम किसान कार्यक्रम को लेकर उपस्थित श्रीमती कलावत के साथ ग्राम के एक युवक ने गाली-गलौच की। इसी को लेकर पटवारी संघ ने तहसीलदार को एक आवेदन दिया और तहसीलदार ने थाना प्रभारी के नाम एक पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग थाना प्रभारी से की है। पटवारी संघ के सभी पटवारीयों ने थाने पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की मांग की।


खबरें और भी हैं