क्षेत्रीय
01-Apr-2022

पीएचयू भोपाल से भिंड पुलिस को ट्राफिक इंटरसेप्टर व्हीकल मिला है। जिसका भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने ट्राफिक प्रभारी रंजीत सिंह सिकरवार की मौजूदगी में विधि विधान से पूजन कर हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि अब भिंड शहर के आसपास हाईवे पर जो ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए, जैसे शराब पीकर वाहन चलाना हाई स्पीड वाहन चलाना ऐसे सभी लोगों पर इंटरसेप्टर ट्राफिक इंटरसेप्टर व्हीकल दूर से ही निगरानी रखेगा। जो भी ट्राफिक नियमों का उल्लंघन करेगा उसकी खैर नहीं, ट्राफिक इंटरसेप्टर व्हीकल से न सिर्फ निगरानी होगी बल्कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पर इसी इंटरसेप्टर व्हीकल से चलानी कार्यवाही भी होगी। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा अब भिंड यातायात पुलिस आधुनिक सुविधाओं से लैस है चाहे वह क्रेन मशीन की बात हो या ट्रैफिक इंटरसेप्टर व्हीकल की बात हो निश्चित ही पहले की अपेक्षा भिंड यातायात पुलिस की बेहतरीन पुलिसिंग होगी।


खबरें और भी हैं