क्षेत्रीय
13-Apr-2021

जिले कोरोना प्रशासन के हाथों से निकल चुका है , जिले में दिनों दिन कोरोना मरीजों की जनसंख्या में लगाताल वृद्धिदर देखी जा रही जिसमें मरीजों की हालत और मृत्यु में लगातार ईजाफा हो रहा है , इसी प्रकार आज ems की टीम नरसिंहपुर नगर के मुक्तिधाम जायजा लेकने पहुंची जहां का नजारा भयावह था मुक्ति धाम में 6 कोरोना मरीजों की चितायें जलाई जा रही थी जो की जिले के अलग अलग क्षेत्रों से जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर ईलाज हेतु आयी थी जिनकी ईलाज उपरांत कोरोना से मृत्यु हो गयी , जिसमें गाडरवारा डोभी और नरसिंहपुर के मृतक थे जिनका संस्कार परिजनों द्वारा किया गया ,


खबरें और भी हैं