क्षेत्रीय
23-Mar-2022

1 सीएम के नाम कर्मचारियों ने लिखी चिट्ठी 4 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का किया अनुरोध 2 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समर्थन में उतरी आम आदमी पार्टी धरना स्थल पर आंदोलनकारियों से की मुलाकात 3 हनुमान मंदिर की दान पेटी में निकले 2 लाख रुपये भक्तों की आस्था का केंद्र बना केसरी नंदन हनुमान मंदिर 4 पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन और 5 अब जमीन का रिकॉर्ड होगा डिजिटल समीक्षा बैठक में निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के संविदा और नियमित पर्यवेक्षक और परियोजना अधिकारी में अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। बीते दिनों महिला एवं बाल विकास विभाग के संविदा और नियमित पर्यवेक्षक और परियोजना अधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था। जबकि आज संगठन के द्वारा मुख्य डाकघर कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजकर अपनी मांगों को पूरा किए जाने का निवेदन किया गया है। इन 4 सूत्रीय मांगों में वेतन विसंगति, प्रमोशन,टीए और नियमितीकरण की मांग शामिल है। जेल बगीचे में मध्य प्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति संगठन के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की हड़ताल लगातार जारी है। बुधवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा और अन्य पदाधिकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का समर्थन करने के लिए उनके धरना स्थल पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदेश सरकार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांगो को जल्द पूरा किए जाने की अपील की। चार फाटक के पास स्थित श्री केसरी नंदन हनुमान मंदिर ट्रस्ट की दानपेटी बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों और ट्रस्ट सदस्यों की उपस्थिति में खोली गई। जिसमें दो लाख 15 हजार 19 रुपये की राशि निकली है। इस राशि का उपयोग मंदिर परिसर की व्यवस्था में किया जाएगा। पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मुद्दों को लेकर मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के द्वारा एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। शहर को जियोग्राफिकल इन्फॉमेंशन सिस्टम से लैश करने के बाद अब नगर निगम लीज पर दी गई जमीन का रिकार्ड भी डिजिटल करने जा रहा है। बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान निगम आयुक्त हिमांशु सिंह ने लीज शाखा के जिम्मेंदारों को निर्देश जारी कर दिए है। दूसरी और अच्छी खबर यह कि रात दिन से शहर को स्वच्छ बनाने में जुटे सफाई मित्रों के लिए भी कैंप लगेगा। आयुक्त ने स्वास्थ अधिकारी अनिल मालवी को इसके निर्देश दिए है। टीएल बैठक के दौरान आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर हर उस बिंदु पर समीक्षा की जिसके निर्देश पहले जारी किए गए थे। इस दौरान आयुक्त ने शहर में अतिक्रमण और अमानक पालिथीन पर कार्रवाई का स्तर कम होने पर नाराजगी भी जताई। शहीद दिवस पर कमलनाथ सेना ने मंगलवार को शहर के सुभाष पार्क से स्टेडियम कार्नर स्थित शहीद स्मारक तक मशाल रैली निकाली। इस रैली में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की झांकी भी प्रस्तुत की गई। रैली का उद्देश्य शहीदों की शहादत को याद करना था। इस रैली में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। मशाल लेकर रैली का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके, पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी, शहर कांगे्रस कमेटी के समन्वयक आनंद बक्षी, कमलनाथ सेना के संयोजक विनय राजपूत ने किया। रंग पंचमी के अवसर पर प्रतिवर्ष प्रकाशित होने वाली हास्य बुलेटिन आ बैल मुझे मार का मंगलवार देर शाम स्थानीय मानसरोवर कॉम्प्लेक्स बस स्टैंड में विमोचन हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड स्टार के डुप्लीकेट सनी देओल और जॉनी लीवर ने अपने अभिनय से उपस्थित दर्शकों को खूब हंसाया। पेट्रोल ,डीजल,रसोई गैस के दामों में वृद्धि होने के विरोध में आम आदमी पार्टी की जिला इकाई के द्वारा बुधवार को प्रदेश सरकार के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया। आम आदमी पार्टी ने पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस सहित दैनिक रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाली वस्तुओं के मूल्यों को कम करने की मांग की है। ब्रेक जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति के कार्यकर्ताओ के द्वारा जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौपकर अंबेडकर चौराहे पर डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर छत लगाने और उनकी प्रतिमा तक पहुंचने के लिए सीढ़ी लगाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। सारना में देशी और विदेशी शराब दुकान के ठेकेदार के द्वारा अन्य गांवों और क्षेत्रीय इलाकों में अवैध रूप से कुचिया संचालित करते हुए शराब की बिक्री की जा रही है। जिसकी शिकायत को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और एनएसयूआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी एसपी विवेक अग्रवाल के पास ज्ञापन देने पहुंचे। ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया कि क्षेत्र में कुचिया बनाकर शराब ठेकेदारों के द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। जिसके चलते गांव का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने एसपी विवेक अग्रवाल से इस मामले में शराब माफियाओं के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है। छिन्दवाड़ा में दिव्यांगों की सेवा में समर्पित संस्था आधार फाउंडेशन की पहल पर राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांग सशक्तिकरण संस्थान नोयडा की ओर से आज जिले के 97 दिव्यांगों को विशेष समारोह में किट वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपकराज जैन, विशिष्ट अतिथि अनिल भारती, मीना पाहवा और डॉ ललिता उपस्थित थी।कार्यक्रम का संचालन आधार फाउंडेशन के संस्थापक महेश किंथ ने किया। गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्र के अवसर पर नया वाहन कम दाम में खरीदने का सुनहरा मौका शहर में भी आया है। जिसमें ग्वालियर मेले की तर्ज पर छिंदवाड़ा में पहली बार स्थानीय दशहरा मैदान में 30 मार्च से 3 अप्रैल तक वाहन मेला लगेगा। इस मेले में टू व्हीलर,फोर व्हीलर,इलेक्ट्रिकल व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल और ट्रैक्टर्स उपलब्ध होंगे। जहां पर हर दो पहिया वाहन पर 2 हजार रुपये की विशेष छूट भी मिलेगी। ऑटो एक्सपो वाहन मेला में फाइनेंस सुविधा,आरटीओ सुविधा, सेकंड हैंड वाहन,वाहन एक्सचेंज सुविधा के साथ शाम 7 से 10 बजे तक एंटरटेनमेंट म्यूजिक नाइट का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें डीजे नाइट, लाइव आर्टिस्ट परफॉर्मेंस और फूड जोन भी उपलब्ध होगा। वाहन मेले के प्रायोजक प्री ग्रैजुएट और सपुरुट डिजिटल है। हर्रई नगर परिषद की लचर व्यवस्थाओं को लेकर आज कांग्रेस ने हर्रई नगर परिषद का घेराव किया।जिसमें अध्यक्ष पति शंभू दयाल साहू और वरिष्ठ कांग्रेसी डॉक्टर प्रियंक शर्मा के बीच हुई तीखी नोकझोंक हुई। आज बलिदान दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहीद स्मारक पहुंचकर स्मारक की साफ-सफाई की गई एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रुप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू जी उपस्थित थे। जुन्नारदेव में ब्लॉक काँग्रेस पदाधिकारियों ने आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाकर अपना सर्वस्व कुर्बान कर देने वाले अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को उनके बलिदान दिवस पर याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। पांढुर्ना में विधायक कप का आयोजन हुआ जिसमें सभी शासकीय स्कूलों की छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप विधायक निलेश उईके के द्वारा पुरस्कार भी वितरित किए गए शासन द्वारा लागू की गई नई पेंशन नीति के विरोध में पांढुर्णा में संयुक्त मोर्चा द्वारा रैली निकालकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।


खबरें और भी हैं