क्षेत्रीय
05-Apr-2022

चिलचिलाती धूप में सुबह से ही दूर-दराज के गावों से आये अशासकीय स्कूलों के बच्चे  अपने अपने आधार को अपडेट कराने के लिए आये बच्चे इछावर तहसील कार्यालय में  बने आधार केंद्रो  पर बडी संख्या में पहुंचे । जहाँ बच्चों  के बैठने के लिए व्यवस्था  नही होने  से  कई बच्चे चिलचिलाती धूप में  अपना नम्बर आने का इंतजार में आधार केद्र के गेट के बहार खडे दिखाई दिये तो कई   बच्चे धूप से बचने के लिए पेडो के नीचे छुपते रहे । इछावर में मात्र दो स्थानो पर ही अशासकीय स्कूलों के बच्चों के आधार अपडेट केद्र बनाये गये है ।  इछावर क्षेत्र मे अशासकीय स्कूलो में बच्चों की संख्या को देखते हुऐ आधार केंद्र कम है। वही  कई बच्चों के अगूंठा निशाननी मे भी परेशानी हो रही है। जिससे कई निराश होकर गाँव लोट रहे है ।


खबरें और भी हैं