क्षेत्रीय
सहकारिता और लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया ने आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत अटेर के परा में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ मेले में हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित करने के साथ कक्षा 5वीं के छात्र-छात्राओं को 10 किलो और 8वीं के छात्र-छात्राओं को 15 किलो के मान से मूंग का वितरण किया। मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया ने विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में स्वयं की जाँच भी करायी।