क्षेत्रीय
30-Jan-2021

1 अहिंसा का पाठ पढाने वाले सावरमती के संत ने न केवल देश को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त कराया, बल्कि अपने त्याग और बलिदान से एक अखंड भारत की बुनियाद भी रखी। स्थानीय कांग्रेस भवन मे आयेाजित प्रार्थनासभा मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त कर्तव्य हुए बापू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की। कांग्रेसजन ने फव्वाराचैक पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मागांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे मौन श्रद्धांजली दी। जबकि आयोजित प्रार्थना सभा मे गंगाप्रसाद तिवारी, किरण चैधरी, पंकज’ाुक्ला, आनंदबक्षी आ’ाीषत्रिपाठी, पं. राम’ार्मा, जाकिरपरवेज, सहित बडी संख्या मे कांग्रेसजन एवं आमनागरिक बंधु उपस्थित रहे। 2 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के हाथठिलिया हम्माल एवं छोटे दुकानदारों को विधायक सुनील उइके के द्वारा 50 हाथ ठेलों को दिया गया। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ द्वारा विधायक स्वेच्छा  निधि से 300 जरूरतमंद लोगों को चार लाख की आर्थिक सहायता के साथ कंबल भी बांटे । इस अवसर पर जुन्नारदेव नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू ,प्रदीप शर्मा अमरदीप राय, घनश्याम तिवारी ,आर के बैग, अरुणेश जयसवाल ,जितेंद्र अग्रवाल, अशोक विश्वकर्मा, रमेश साहू, घनश्याम बरखाने ,मोनू अग्रवाल ,नीतू गांधी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 3 सडक़ सुरक्षा माह मनाते हुए आज पुलिस विभाग ने सडक़ पर बिना हेलमेट निकल रहे लोगों को कुछ अलग तरीके से ही समझाईश दी। उन्होने लोगों से हेलमेट न लगाने के कोई भी दो कारण पूछे। और किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाने के उचित कारण नही दिया । दरअसल भोपाल से आए सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा के नाम से आए अश्वमेघ यज्ञ के साथ पुलिस विभाग ने देर शाम छिंदवाड़ा की सडक़ों में भी जनजागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होने किसी का चालान तो नहीं बनाया परंतु कुछ समय के लिए लोगों को सोचने पर मजबूर भी कर दिया। 4 किसानों को बिजली की जरूरत रोशनी से कहीं अधिक खेतों की सिचाई के लिए पड़ती है पर जिले के चांद क्षेत्र में ग्राम पंचायत चिखली खुर्द अंतर्गत टिघरा चंपत में सिंगल फेस बिजली की सप्लाई की जा रही है। जिससे किसान मोटर पंप नहीं चला पा रहे हैं। किसानों ने बताया कि पिछले15 दिनों से समस्या है उनके खेत सूख रहे हैं और पीने तक के पानी की समस्या हो चुकी है। जिसक ी शिकायत बिजली विभाग के हर स्तर के अधिकारी से की गई। लेकिन सबने अनसुना किया जिसके कारण उन्होने अब कलेक्टर से शिकायत की है। 5 नगर निगम का क्विक रिस्पांस देने वाला फायर वाहन, अपने विभाग से बाहर निकलने के बाद फव्वारा चैक तक पहुुंचने में ही क्विक रिस्पांस नहीं दे पाता है। यहां की सडक़ फायर वाहन के सायरन बजने के बाद भी रास्ता नहीं दे पाती। लोगो के कान में सायरन का कोई असर नही पड़ता। शनिवार को सायरन बजाते हुए फायर वाहन को सडक़ पर करीब दस मिनट तक जगह नहीं मिली। जब पुलिस पहुंची तब वाहन को निकलने की जगह मिली बता दें कि पहले तो किताब की बाहर निकली दुकानों से सडक़ संकरी हो गई फिर दुकानों के बाहर दिन भर खड़े वाहनों से सडक़ का दायरा मात्र कुछ फीट ही बचता है उस पर किसी भी ओर से निकलने वाले वाहन चालकों ने भी गंभीरता नहीं दिखाई 6 वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड को आवंटित खदान क्षेत्रों में बंद पड़ी खदानों से खनिज कोयला के अवैध उत्खनन व परिवहन करने पर अब प्रसाशन सख्त कॉरवाई करने का मन बना चुका है आज हुई खनिज विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर सौरव सुमन ने निर्देश दिया कि संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरूध्द प्रभावी दंडात्मकएवम अर्थदंड की कार्यवाही करते हुए वाहनों को राजसात भी किया जाएगा। इस अवसर पर जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। 7 जुन्नारदेव में स्थानीय गांधी चैक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नगरपालिका कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने गांधी जी को याद करते हुए माल्यार्पण किया सइस अवसर पर जुन्नारदेव नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू ,प्रदीप शर्मा अमरदीप राय, घनश्याम तिवारी, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 8 जुन्नारदेव की समस्त ग्राम पंचायतों में समस्याओं के निराकरण के लिए अनुश्रवण शिविर का आयोजन किया गया । कलेक्टर सौरभ कुमार जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश, एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे, तहसीलदार रेखा देशमुख, नायब तहसीलदार पुर्णीमा खडांयत, जनपद पंचायत सीईओ सुरेंद्र कुमार साहू, शिक्षा अधिकारी इस्माइल खान, बीआरसी ओपी जोशी, सभी एसडीओ, सभी पटवारी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री, सचिव एवं रोजगार सहायक और जिलेभर से आए हुए सभी विभाग प्रमुख शामिल हुए। जुन्नारदेव  की 49 ग्राम पंचायतों के ग्रामों में पहुंचे जिसने विभिन्न विभागों की कुल 2344 शिकायतें/समस्याएं आईं सामने। एक लापरवाह पटवारी निलंबित किया गया। 9 कहते है कि देश भक्ति का जज्बा उम्र को नही देखता तबाह 80 साल के बुजुर्ग रवि सक्सेना ने आज कांग्रेस के आलेख भूमिपूजन कार्यक्रम में देश भक्ति गीत से समा बांध दिया। गुलाबरा क्षेत्र स्थित सक्सेना कॉलोनी मे दो लाख की सीसी रोड का भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत गीत ए मेरे प्यारे वतन को रवि सक्सेना द्वारा देशभक्ति गीत गाकर समस्त उपस्थित लोगों का मन मोह लिया । 10 पूर्व मंत्री एवं विधायक दीपक सक्सेना द्वारा आज वार्ड नंबर 39 -41 वार्ड नंबर में सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया । जिसमें कांग्रेस नेता विश्वनाथ ओक्कते,कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, पंकज शुक्ला सहित जॉन प्रभारी समस्त वार्डों के उपस्थित थे। 11 सौसर लोधीखेडा के मातोश्री मंगल कार्यालय में महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में काफी सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नेहा जोगी महिला कांग्रेस के नेतृत्व में हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में, शोभा ओझा अध्यक्ष महिला आयोग मध्यप्रदेश, किरण चैधरी अध्यक्ष महिला कांग्रेस छिंदवाड़ा सहित सौसर नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता कोरोठे, माधवी अनिल ठाकरे उषा चैहान एवं काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई। 12 जिला अभियोजन कार्यालय मे पदस्थ समस्त अभियोजन अधिकारीगण और सभी कर्मचारीगण के द्वारा आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर दो मिनट का मौनधारण कर मौन श्रंद्धाजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उपसंचालक अभियोजन जीके हलदार, जिला अभियोजन अधिकारी समीर कुमार पाठक तथा समस्त अभियोजन अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 13 युवाओं में संसदीय कार्य प्रणाली का ज्ञान एवं किस तरह से संसद में विभिन्न विषयों को लेकर प्रस्ताव लाना एवं उसे पास करना सभी संसदीय कार्य प्रणाली को करीब से समझने के लिए नेहरू युवा केंद्र युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा समस्त प्रदेश के जिलों में ब्लॉक स्तरीय आस पड़ोस में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।उसी श्रंखला में नेहरू युवा केंद्र छिंदवाड़ा द्वारा गत दिवस चैरई विकासखंड के ग्राम कुंडा के डी पी मिश्रा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में श्आज पड़ोस में युवा संसद कार्यक्रम श् का आयोजन किया गया ।जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्राचार्य डी एस पटेल ने की इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार शिक्षक एवं समाजसेवी विनोद तिवारी कूकड़ा ग्राम उत्थान समिति के संयोजक श्यामल राव एवं नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक के के उर्मलिया , डीपी मिश्रा स्कूल के वरिष्ठ व्याख्याता विश्वास मोरोने सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था । 14 ग्रामहल फाउंडेशन द्वारा आनाज की गुणवत्ता जांच हेतु क्वालिटी लेब’ का शुभारंभ छिंदवाड़ा कृषि उपज मंडी कुसमेली के सामने के बिल्डिंग में किया गया है द्य इस लैब के माध्यम से किसान व व्यापारी अपना अनाज बेचने से पहले अपने अनाज मक्का , सोयाबीन , गेंहू , तुअर, धान ,आदि की क्वालिटी की जाँच करा सकेंगे । इस लैब के शुभारंभ में कृषि उपज मंडी स्टाफ एवं व्यापारी संघ छिंदवाड़ा, ग्रामहल फाउंडेशन की टीम उपस्थित रही। 15 रामाकोना में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना के स्वयंसेवकों ने शनिवार को ग्राम रामाकोना में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान हेतु जन जागरूकता रैली निकाली। पल्स पोलियो रैली के माध्यम से 31 जनवरी ( रविवार ) को होने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर कीर्ति सिरसे, रूखसार शाह, सलोनी नशीने , घोटेकर, रेणुका गाढवे, दीपाली बागडे, दीक्षा रूंघे, अस्मिता सोनेकर, वैष्णवी चैधरी, सना बक्शी जीनत शेख,सहित 54 स्वयंसेवक सेविकाओं ने भाग लिया।


खबरें और भी हैं