क्षेत्रीय
09-Mar-2021

भोपाल (ईएमएस) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है। कार्तिकेय ने राहुल गांधी को कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज़ है जिसकी मरम्मत की बजाय आप स्वयं ही एक के बाद एक छेद कर देते हैं I कार्तिकेय ने कहा कि राहुल गाँधी ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा की बजाय उनकी कद्र करते तो आज कांग्रेस में नेतृत्व ज़िंदा होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब न तो नेता बचे है, न नेतृत्व और न ही कार्यकर्ता। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा था कि सिंधिया भाजपा में रहकर कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और उन्हें लौटकर कांग्रेस में आना होगा।


खबरें और भी हैं