1 बिजली कटौती के खिलाफ धरने पर बैठे छिंदवाड़ा जिले के विधायक अधीक्षण यंत्री के आश्वासन के बाद धरना तोड़ा 2 मोहखेड जनपद अध्यक्ष से भाजपा ने मांगा इस्तीफा कुंडीपुरा थाने में राशन चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज 3 सास से हुआ झगड़ा तो बहू ने की आत्महत्या जांच में जुटी देहात पुलिस, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप 4 जेल बगीचे में टीन शेड लगकर हुए तैयार अब जल्द शिफ्ट होगा सब्जी बाजार 5 30% से कम रिजल्ट लाने वाले स्कूलों को कारण बताओ नोटिस होगा जारी जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढ़े करेंगे समीक्षा छिंदवाड़ा जिले में हो रही बेतहाशा बिजली कटौती के खिलाफ़ कांग्रेस विधायकों ने सोमवार के दिन अधीक्षण यंत्री कार्यालय पर धरना दिया। जहां पर प्रदेश सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। अधीक्षण यंत्री के द्वारा बिजली कटौती में कमी के आश्वासन के बाद कांग्रेस नेताओं ने धरना समाप्त किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे,परासिया विधायक सोहन वाल्मीकी, जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके, चौरई विधायक सुजीत चौधरी, सौसर विधायक विजय चौरे, पांढुर्णा विधायक नीलेश उईके सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे। मोहखेड़ में सोमवार को भाजपा मंडल के द्वारा भ्रष्टाचार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू धरना देने मोहखेड़ पहुँचे। मोहखेड जनपद अध्यक्ष के इस्तीफा और राशन परिवहन अनुबंध समाप्त करने की मांग को लेकर भाजपा के द्वारा यह धरना प्रदर्शन किया गया था।भाजपा पदाधिकारियों का कहना था कि जनपद पंचायत मोहखेड़ की अध्यक्ष कीर्ति गावंडे और उनके पति विजय गावंडे के ऊपर राशन चोरी के मामले में कुंडीपुरा थाना छिंदवाड़ा में एफआईआर दर्ज की गई है। नैतिकता के आधार पर जनपद अध्यक्ष पद से इस्तीफा एवं राशन परिवहन का अनुबंध समाप्त करने की मांग को लेकर यह प्रर्दशन हुआ। गुरैया में एक नवविवाहिता ने रविवार की देर शाम अपनी सास से विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं इस मामले में नवविवाहिता के मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। देहात पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को गुरैया में रहने वाली सोनम पति राकेश चौरे का अपनी सास गौराबाई से विवाद हो गया था। जिसके बाद बहू सोनम चौरे ने कमरे का दरवाजा बंद करके फांसी लगा ली। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले में मृतिका के मायके पक्ष के द्वारा ससुराल पक्ष पर बहू के साथ मारपीट करने और उसकी हत्या करने के आरोप लगाये जा रहे है। पुलिस में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। नगर पालिक निगम के द्वारा स्थानीय जेल बगीचे में जल्द ही सब्जी बाजार शिफ्ट किया जा रहा है। इसे लेकर जेल बगीचे में जो चबूतरे बनाए गए हैं। उनमें टीन शेड का काम भी कंप्लीट हो चुका है। आगामी दिनों में जल्द ही निगम के द्वारा कलेक्ट्रेट रोड स्थित सड़क पर लगने वाले सब्जी बाजार को यहां पर शिफ्ट किया जाएगा। गौरतलब है कि निगम के द्वारा पहले चबूतरे बनाकर यहां पर बाजार लगाए जाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन बिना व्यवस्था और टीशेड के फुटकर सब्जी व्यापारियों ने यहां आने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद निगम ने अब लाइटिंग, सड़क और टीन शेड की व्यवस्था भी क्षेत्र में की है। एमपी बोर्ड की परीक्षा में 30% से कम रिजल्ट लाने वाले सरकारी स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढ़े द्वारा के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। जिसमें ऐसे स्कूलों से रिजल्ट कम आने का कारण पूछा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागडे का कहना है कि कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के बाद रिजल्ट के संबंध में सभी स्कूलों की समीक्षा बैठक होगी। जिसमें बेहतर रिजल्ट का प्रदर्शन नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि परासिया विकासखंड के शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईडीसी का रिकॉर्ड सबसे ज्यादा निराशाजनक आया है। इस स्कूल का रिजल्ट प्रतिशत महज 2.78 प्रतिशत ही रहा है । इसी प्रकार शासकीय जनसेवक हाई स्कूल में 100 विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षा दी गई थी। जिसमें महज 5 विद्यार्थी ही परीक्षा में पास हुए हैं। महाराणा प्रताप जन्मोत्सव के अवसर पर राजपूत समाज और करणी सेना के द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। इस मौके पर महाराणा प्रताप चौक में साफ सफाई करते हुए उनकी विशाल प्रतिमा को स्नान कराके फूल माला अर्पित की गई।कार्यक्रम में राजपूत समाज और करणी सेना के सभी पदाधिकारी और सदस्य कार्यक्रम में मौजूद थे। भाजपा के द्वारा सोमवार को महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता महाराणा प्रताप चौक पहुंचे जहां पर उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के द्वारा वार्ड नंबर 22 इमलिया बहोता की बिजली कनेक्शन समस्या को लेकर विद्युत विभाग एसी को ज्ञापन सौंपा गया। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का कहना था कि क्षेत्रवासी यहां पर बीते 15 सालों से निवास कर रहे है। लेकिन उन्हें अभी तक बिजली विभाग के द्वारा स्थाई बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रशासक सौरभ कुमार सुमन ने सोमवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखाओं व उससे संबध्द प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण व वसूली रासायनिक खाद वितरण व भंडारण आदि अनेक महत्वपूर्ण कार्यों के लिये निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति की समीक्षा एमएलबी स्कूल में आयोजित बैठक में की। इस मौके पर कलेक्टर के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जिले में सूरज अपने तीखे तेवर लगातार दिखा रहा है। यही वजह है कि तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक तक पहुंच गया है। सोमवार को मौसम का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य तापमान से 3.2 डिग्री सेल्सियस अधिक था। इसी प्रकार पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जो सामान्य तापमान से 3 डिग्री अधिक है। बीते कुछ दिनों से बादल छाए रहने के कारण मौसम के अधिकतम तापमान में गिरावट आई थी। लेकिन अब फिर से बादल हटने के बाद पारे में उछाल आया है।