क्षेत्रीय
गुरुवार को कृषि कानूनों के विरोध पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम और मंहगाई को लेकर कांग्रेस ने जिला मुख्यालय से ग्राम सेमरादांगी तक 14 किमी पैदल यात्रा निकाली। पदयात्रा में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा के साथ यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी शामिल हुए। पदयात्रा में शामिल पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ईएमएस टीवी से चर्चा करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। वही कांग्रेस नेता राकेश राय ने भी ईएमएस टीवी चर्चा करते हुए भाजपा सरकार को अड्डे हाथो लिया।