क्षेत्रीय
07-May-2021

इन दिनों कोरोना वायरस से लड़ाई चल रही है। मेडिकल स्टाफ व पुलिसकर्मी सीधे मैदान में उतरे हुए है। संक्रमण का तमाम खतरा उठाते हुए जनसेवा कर रहे सीहोर जिले के इछावर बीएमओ डॉ भारत भूषण शर्मा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र इछावर मैं 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं कोविड-सेंटर में दिन-रात मरीजों का उपचार कर रहे है इस बीच उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हो गया है इन स्थितियों में भी बीएमओ शर्मा परिजनों का ध्यान रखने के साथ ही इस चुनोती पूर्ण समय मे लगातार ड्यूटी कर रहे है।शर्मा का कहना है कि घर परिवार की स्वास्थ चिंता के साथ ही अस्पताल में आने वाले मरीजो के स्वास्थ की देखभाल हर डॉक्टर का पहला धर्म है। बाईट.... बीबी शर्मा बीएमओ इछावर


खबरें और भी हैं