क्षेत्रीय
एमपी के धार जिले में सात फेरे लेने से पहले ही एक दूल्हा काेविड केयर सेंटर पहुंच गया। बाग में प्रशासन की टीम ने कार्रवाई के दाैरान बारात लेकर जा रहे दाे वाहनाें काे राेका। वाहनाें में सवार 20 लाेगाें के रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया, ताे दुल्हा और ड्राइवर की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई। इस पर दूल्हे काे कुक्षी के सीसीसी भेज दिया गया। वहीं, ड्राइवर भाग निकला। बारात में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। पुलिस ने पीपरी में दुल्हन के पिता पर बिना अनुमति के विवाह आयोजन करने और बारात बुलाने काे लेकर ग्राम सचिव के आवेदन पर बाग पुलिस ने धारा 188 में केस दर्ज किया है।