क्षेत्रीय
19-Mar-2022

जहां देश मे होली का पर्व होलिका दहन के दूसरे दिन केवल धुलेंडी को मनाया जाता है वहीं सीहोर में होली नबाबी दौर से दूसरे दिन अधिक उत्साह और उमंग के साथ खेली जाती है ,ऐसे में आज सीहोर शहर में खेली जा रही रंगों की होली , अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने आज से शुरू की महादेव की होली , प्रत्येक शिवालय में पहुंचकर केसरी रंग से किया जा रहा शिव का अभिषेक और शहर में निकली जा रही संकीर्तन यात्रा , अब हर वर्ष नबाबी होली की जगह महादेव की होली के रूप में दूसरे दिन की होली मनाई जाएगी।


खबरें और भी हैं