क्षेत्रीय
13-Dec-2020

उत्तर लामता परीक्षेत्र सामान्य उत्तर वन मंडल बालाघाट बीट क्रमांक १२०५ लोटमारा आमानाला मे वन विभाग के द्वारा लाखों की लागत से बना तालाब चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट का पिछले दिनों ईएमएस टीवी ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था। जिसमें उच्च अधिकारियों को जांच कर लापरवाही वन कर्मियों के ऊपर विधिवत रूप से कार्यवाही करना था परंतु कार्यवाही ना करते हुए अधूरे कार्य को पूर्ण कर अपने अधिकारियों को जांच से उच्च अधिकारियों के द्वारा बचा लिया गया । लेकिन अधूरे पड़े तालाब का निर्माण कार्य को शुरू करवा दिया गया प्रदेश के बालाघाट एवं मण्डला जिले में उजागर हुये अमानक पशु आहार तुल्य चांवल घोटाले के मामले में प्रारंभिक जांच के पश्चात आर्थिक अपराध प्रकोष्ट भोपाल द्वारा विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मण्डला एवं बालाघाट जिले के नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों एवं मिलिंग से संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना प्रारंभ की है। वही दूसरी तरफ मण्डला तथा बालाघाट जिले के जिला प्रबंधकों को निलंबित करने गुणवत्ता निरीक्षकों एवं नियंत्रकों की सेवाओं समाप्त करने आदेश जारी किये गये थे लेकिन निगम के आला अफसरों की संलिप्तता के चलते निलंबित किये गये जिला प्रबंधकों आरोप पत्र निलंबन किये जाने के संबंध में आरोप पत्र जारी किये जाने के पूर्व ही उन्हें पद पर पुन: नियुक्त बाहाल किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। नगर के मोती तालाब का विकास कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। दूसरी और धोबी घाट का काम भी भूमि पूजन में सिमटकर रह गया है। भूमि पूजन के दो साल बाद भी धोबी घाट के विकास का काम शुरू नहीं हो पाया है। नगर में स्थित मोती तालाब दिनों-दिन प्रदूषित होता जा रहा है। तालाब में न केवल दीनदयाल पुरम कॉलोनी की गंदगी समा रही है जिससे तालाब प्रदूषित हो रहा है। मोती तालाब को दूषित होने से बचाने के लिए समीप ही धोबी घाट के विकास की योजना तो बना ली गईए लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया। अब आलम यह है कि ७ साल बीतने को जा रहे हैं। न तो धोबी घाट के विकास की नींव रखी गई है और न ही मोती तालाब में कपड़ों की धुलाई का काम बंद कराया गया। धोबी घाट की भूमि पर अतिक्रमण र्तमान में जिला प्रशासन के द्वारा मिलर्सो पर दबाव बनाकर मिलर्स को रजिस्ट्रेशन करवाकर मिलिंग प्रांरभ करने के लिए कहा जा रहा है और मिलिंग न करने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही जा रही है। उक्ताशय की बात रविवार को मप्र चालव उद्योग महासंघ के कार्यवाह अध्यक्ष आशिष अग्रवाल ने पत्रकारवार्ता में कही। पत्रकारवार्ता में श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की गई थी। जिसमें शासन के द्वारा उपार्जित धान की टेस्ट मिलिंग करवाने की बात कही गई थी। लेकिन दूसरी ओर जिला प्रशासन के द्वारा हठधर्मिता दिखाते हुए मिलर्सो पर दबाव बनाकर उनका रजिस्ट्रेशन करवाकर मिलिंग प्रांरभ करने के लिए कहा जा रहा है तिरोड़ी-लोकनिर्माण विभाग के उपयंत्री वाय पी सनोडिया के भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गए गरीब मजदूर विदित हो कि कटे धरा से तिरोड़ी खवासा मार्ग की सीमेंट रोड का कार्य जो कि २०१८ में पूर्ण हुआ था एवं जिसकी ३ वर्ष की जिम्मेदारी ठेकेदार की है जो कि रायसिंह एंड कंपनी की थी परंतु सड़क किनारे की पटरी कई जगह से दब चुकी है यह कार्य लोकनिर्माण विभाग के स्थायी श्रमिको से कराया जा रहा है विभाग के उपयंत्री सनोडिया जिनका गृह निवास सिवनी है वही से फोन के द्वारा मजदूरों को निर्देश देकर ठेकेदार द्वारा करवाया जाने वाला कार्य कराया जा रहा है यह उपयंत्री सप्ताह में एक दिन कटंगी आते है और मजदूरों को जबरदस्ती ठेकेदार के काम मे भिजवाते है जबकि विभाग की कई सड़क छतिग्रस्त है वहाँ न तो उसकी मरम्मत होती है और न ही किनारे पर मिट्टी मुरुम डाला जाता है ए जीवन की शुरुआत करें हेलमेट पहनकर इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता हितेश अजीत ने रजेगांव गांधी चौक निवासी कैलाश कुथे (नवदंपत्ति) के रिसेप्शन पार्टी में ना तो पैसे दिए और ना ही कोई फिजुलखर्ची वाला गिफ्ट इसके बदले नवदंपत्ति को हेलमेट देकर एक नई मिशाल पेश की है हितेश अजीत ने बताया कि रिसेप्शन पार्टी के दौरान मित्रों व रिश्तेदारों की तरफ से नवदंपत्ति को उपहार दिए जाने की परपंरा वर्षों से चली आ रही हैं इस परम्परा मे अक्सर लोग नकद राशि लिफाफे में डालकर दिया करते हैं या फिर यथासंभव उपहार साम्रगी भेंट करते हैं लेकिन ऐसा ना करते हुए मेरे द्वारा नवदंपत्ति को यातायात सुरक्षा का संदेश देते हुए हेलमेट प्रदान किया है वन परीक्षेत्र उत्तर उकवा सामान्य में वन परीक्षेत्र अधिकारी पीआर मदनकर के बाद से किसी भी रेंजर की पदस्थापना नहीं की गई है डिप्टी रेंजर सिदार्थ कामले को यहां का पदभार सौंपा गया है जोकि रेंजर का प्रभार संभाल रहे हैं मगर जो जादातर अपने मुख्यालय पर नहीं रहते यही कारण है कि वन्य प्राणी एवं वनों की सुरक्षा ताक पर है । जहां एक तरफ हर्रा बेचने के लिए हर्रा के पेड़ों को लगातार काटा जा रहा है जिससे हर्रा के पेड़ अब समाप्ति की कगार में है अगर जल्दी ही इनकी सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया गया तो हर्रा के पेड़ो का नामो निशान मिट जाएगा इसी तरह वनप्राणि भी सुरक्षित नहीं है आए दिन सामर चीतल कुत्तो का शिकार हो जाते है या फिर मृत पाए जाते हैं माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा संचालित द्वारा संचालित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज चयन परीक्षा २०२०-२१ का आयोजन जिला मुख्यालय के ७ परीक्षा केन्द्रों में १३ दिसंबर को किया गया। जिसमें जिले से २०४२ परीक्षार्थी दर्ज थे। परीक्षा दो पॉली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक व दोपहर 1.30 बजे से 3.30 बजे तक संपन्न हुई। सभी परीक्षा केन्द्रों में कोरोना संक्रमण को देखते हुये परीक्षार्थियों के बैठने के लिये सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया। सभी परीक्षार्थी मास्क लगाकर परीक्षा में शामिल हुये।


खबरें और भी हैं