क्षेत्रीय
03-Dec-2020

1 बालाघाट तहसील मुख्यालय लालबर्रा से सात किलोमीटर दूर बालाघाट-सिवनी मार्ग पर कंजई बेरियर चौकी पर धान से भरे लगभग 300 ट्रक जिला प्रशासन के द्वारा रोके गये है। जिले में वर्तमान में धान खरीदी जारी और यह 16 जनवरी तक जारी रहेगी। ऐसे में कलेक्टर दीवक आर्य के निर्देश पर धान खरीदी में कोई गडग़ड़ी ना हो इसलिये बाहर से आने वाली धान को लेकर नजरे बनाये हुए है। कलेक्टर आर्य ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों और राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र में चेकपोस्ट बनाकर सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच कराए और अवैध रूप से आनेवाली धान पर रोक लगाये। 2. डॉ. ए.पी. गौतम, संयुक्त संचालक, पशु पालन विभाग जबलपुर संभाग, 2 एवं 3 दिसंबर को जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहे । अपने इस प्रवास के दौरान उन्होंने विभागीय कार्यक्रमो का निरीक्षण किया। उनके द्वारा पुनर्घनत्वीकरण के प्रस्तावों के क्रियान्वयन हेतु चर्चा की गई और एन.ए.डी.सी.पी कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड बालाघाट के ग्राम टवेझरी एवं विकासखंड वारासिवनी के ग्राम सरण्डी का निरीक्षण किया गया ।संयुक्त संचालक डॉ गौतम द्वार ग्राम टवेझरी में एनएडीसीपी के अलावा नेपीयर ग्रास, बायोगैस संयंत्र, बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान, इन्टेग्रेटेड फार्मिग, केट्टस कल्टीवेशन, समाधी खाद आदि का भी निरीक्षण किया गया तथा इन्टेग्रेटेड फार्मिग को बढ़ाने के लिये निर्देश दिये गये । 3 बालाघाट में २ अक्टूबर 1959 में शासन द्वारा पंचायती राज का आगाज इसलियें किये गया था कि गांव का समुचित विकास हो सकें। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था से परिवर्तन और विकास की कल्पना की गई थी। किंतु आज स्थिति ठीक इसके विपरित है। बालाघाट जिले में लगभग ७६९ ग्राम पंचायते है जिनमें सरपंच सचिवो के द्वारा विभिन्न मदो से विभिन्न विकास कार्य करवाये जा रहे है किंतु विकास कार्याे की आड में भ्रष्टाचार का खेल खूब चल रहा है। जिले की अधिकांश पंचायतो विशेषकर आदिवासी नक्सल प्रभावित क्षेत्र की पंचायतो में शासन के निर्देशो के अनुरूप कोई कार्य नही हो रहे है। सरंपच सचिवो ने विकास कार्य को स्वार्थ कार्य बना लिया है और समस्त मापदंडो को धता बताकर फर्जीवाडा करने में जुटे है। 4 उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का 1 दिसम्बर को रात लगभग 10 बजे महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया जिले में प्रवासी दौरे के दौरान स्थानीय विश्राम गृह में रूके थे, जिन्हे युवा नेता मनीष कुशवाहा के नेतृत्व में लालबर्रा के युवाओं द्वारा पुष्प भेट कर खमरिया में उप केन्द्र एवं मुख्यालय में सिंगल फेस से तीन फेस में कनवर्जन हेतु ज्ञापन सौपा। 5 बालाघाट लालबर्रा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पचंायत ददिया मे करवाए जा रहे केप निर्माण कार्य मे कार्य एजेंसी उपयंत्री द्वारा भारी अनियमितता भ्रष्ट्राचार की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए शिकायतकर्ता राजु पंचेश्वर ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। हालांकि इस संबध में शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत ददियार द्वारा केप निर्माण चल रहा है। जिसमें केप निर्माण कार्य में भरन मे मुरूम के बजाए मिट्टी डाली जा रही है चूंकि मिट्टी डालने का प्रावधान स्टीमेट मे नही है। 6 बालाघाट जिले मे स्थित वन विकास परियोजना लामता के परियोजना परिक्षेत्र में पदस्थ सहायक परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी सुरेन्द्र चिचखेड़े की कार्यप्रणाली पर अब धीरे धीरे सवालियां निशान उठना शुरू हो गए है। जबकि आमजन सूत्रो के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि श्री चिचखेड़े एक ही स्थान पर विगत ५-६ वर्षाे से अधिक का समय हो चुका है उनके द्वारा शासकीय कार्याे मे भारी अनियमितताएं भी की गई है जिसकी शिकायत कई बार निगम के उच्च अधिकारियो से भी की गई है। किंतु उनके खिलाफ आज तक किसी प्रकार की कार्रवाही नही की गई। 7 बालाघाट जिले के 13 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 15 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 02 दिसंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2663 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 2474 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 163 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 15 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 11 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 349 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है।


खबरें और भी हैं