क्षेत्रीय
04-May-2022

चौरई के माचागोरा डैम में बुधवार को चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक डूब क्षेत्र पुनर्वास कॉलोनी बरह बरियारी ग्राम में यह दुखद हादसा हुआ है। जिसमें डैम में नहाने गए 4 बच्चे पानी में डूब गए। घटना की खबर लगते हैं चौरई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। जबकि डैम से बच्चों के शव को निकालने के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। इसमें दो बच्चियां एक ही परिवार सदस्य है। मृतक बच्चों की शिनाख्त सृष्टि संजय मेश्राम उम्र 7 साल, प्राची बसंत उईके उम्र 9 साल, प्रिया बसंत उईके उम्र 11 साल और शेखर घनश्याम तेकाम के रूप में हुई है। परासिया जनपद अध्यक्ष रईस खान की याचिका पर जबलपुर हाईकोर्ट ने तीखा रुख अख्तियार करते हुए गलत जानकारी दिए जाने पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया है। जबकि जनपद अध्यक्ष पद पर बने रहने का उन्हें जो स्टे दिया गया था उसे हाईकोर्ट ने हटा दिया है। जिसके चलते छिंदवाड़ा कलेक्टर के द्वारा जनपद पंचायत परासिया के अध्यक्ष का पद रिक्त मानते हुए 15 मई को निर्वाचन की कार्रवाई की जा रही है। इसे लेकर आज भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। सांसद नकुलनाथ ने आज के छिन्दी ब्लॉक के ग्राम बांकी, तामिया, चांवलपानी, दमुआ व ग्राम नवेगांव में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी मुलाकात की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद नकुल नाथ ने कहा कि आज जिला सहित सम्पूर्ण प्रदेश का नागरिक त्रस्त है, हर परिवार किसी ना किसी रूप में आर्थिक संकट से जूझ रहा है। अघोषित तौर पर प्रदेश का हर नागरिक व्यक्तिगत तौर पर कर्जदार बन चुका है परन्तु इस सच्चाई को छिपाते हुये प्रदेश की भाजपा सरकार हर दिन और हर समय झूठ पर झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रही है। हमें यह सच्चाई जन जन तक पहुंचानी होगी।सांसद नकुलनाथ ने कहा कि इतिहास गवाह है कि देश हित व समाज हित में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमेशा अपना खून पसीना बहाया है। कांग्रेस कभी भी झूठी प्रशंसा व किसी भी आडंबर के सहारे नहीं रही है। एक समर्पित व सच्चे राष्ट्र भक्त के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी भूमिका निभाई है और कभी भी अपने त्याग, बलिदान व समर्पण का गुणगान नहीं किया परन्तु आज झूठ की बैसाखियों के सहारे खड़ी भाजपा को उनके झूठ का जवाब देना होगा। बुधवार को जिले के पांढुर्णा विकासखंड के भ्रमण के दौरान कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने ग्रामों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया । ग्राम पंचायत चिचोलीबड़ में उन्होंने जलाभिषेक अभियान के अंतर्गत वर्षा जल के संरक्षण के लिए बनाए जा रहे अमृत सरोवर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और विभिन्न जानकारियां प्राप्त की ।निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेंद्र नारायण, एसडीएम पांढुर्णा आर.आर.पांडे, तहसीलदार पांढुर्णा वीर बहादुर सिंह, जनपद पंचायत पांढुर्णा सीईओ ललित चौधरी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव व जीआरएस सहित स्थानीय अमला उपस्थित था। मध्य प्रदेश नगर निगम, नगर पालिका कर्मचारी संगठन के द्वारा बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिला अस्पताल में ब्लड की कमी को देखते हुए संगठन के द्वारा नगर निगम और नगर पालिका के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से रक्तदान की अपील की गई थी। इसी क्रम में आज निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह सहित निगम के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा रक्तदान किया गया। बिजली विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को बीते 2 महीने से सेवा प्रदाता कंपनी के द्वारा वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इसे लेकर बुधवार को मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एंड इंजीनियर संगठन के द्वारा बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संगठन का कहना है कि यदि आउट सोर्स कर्मचारियों को जल्द वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है। तो 3 दिन बाद संगठन द्वारा इस मामले को लेकर आंदोलन किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिक मंच के द्वारा स्थानीय कार्यालय में शहर के गणमान्य नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक मंच के द्वारा डॉ शेखर सुराना,डॉ दिलीप खरे और डॉ गगन को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शाल श्रीफल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के द्वारा बुधवार को भाजपा कार्यालय में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जिला स्तर पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। दिशा कराटे एसोसिएशन के द्वारा वर्ष 2018 से प्रदर्शनी कॉलोनी में बच्चों को निशुल्क कराटे का प्रशिक्षण देकर आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। बच्चों को कराटे सिखाने वाले प्रशिक्षक कमलेश पवार ने बताया कि वर्ष 2018 से लेकर अब तक उनके द्वारा लगभग 1400 बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिसमें से कई बच्चे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर भी हिस्सा ले चुके हैं। फिलहाल 114 बच्चों को संस्था द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छिंदवाड़ा जिले के सांसद नकुल नाथ का आज जुन्नारदेव विधानसभा के तामिया,चावलपानी, दमुआ, नवेगांव स्थान पर कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इस दौरान सांसद नकुल नाथ ने क्षेत्रीय ग्रामीणों से भी मुलाकात करके उनकी समस्याएं सुनी। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके भी मौजूद थे।


खबरें और भी हैं