1. जबलपुर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान गत रात आरपीएफ ने दो नाबालिग किशोरियों से 50 लाख रुपये बरामद किए हैं। जांच के दौरान एक नाबालिग मौके से फरार हो गई। माना जा रहा है कि यह राशि हवाला की हो सकती है। आरपीएफ ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है। पूछताछ में किशोरी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकीं। हालांकि आरपीएफ ने चेकिंग ब.ढा दी है और हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। 2. कोरोना संक्रमण काल के साये में गुरूनानक देवजी का 551 वां प्रकाश पर्व आज शहर में मनाया गया। इस अवसर पर गुरूद्वारों में शबद कीर्तन और लंगर का आयोजन किया। प्रशासन के साथ हुई चर्चा के बाद आज शहर में संकीर्तन यात्रा नहीं निकाली गई। बड़ी संख्या में सिख धर्मावलंबी गुरूद्वारों में गये और अरदास में शामिल होकर गुरूग्रंथ साहित के सामने मत्था टेककर कोरोना संक्रमण मुक्ति दिलाने गुरू साहिब से अरदास की। गुरूद्वारों में लगर का आयोजन किया गया पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ। 3. कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर ग्वारीघाट में लोगों ने आस्था की डुबकी के साथ कोरोना गाइडलाइन को भी नर्मदा में जलांजलि दे दी। यहां ऐसी भीड़ उमड़ी की एक घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। जाम भी ऐसा कि पैदल वाले भी टस से मस नहीं हो पाए। इस धार्मिक आयोजन ने प्रशासन और पुलिस की तैयारियों को भी कटघरे में ला खड़ा किया। एक ओर, कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिले में सख्ती दिखाई जा रही है। रोज 400 से 500 लोगों का चालान काटे जा रहे हैं। वहीं, ग्वारीघाट में उमड़ी भीड़ संभालने के लिए महज एक आरक्षक को लगाया गया था। 4. एंटी माफिया मुहिम में प्रशासन के निशाने पर आये रज्जाक पहलवान पर लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई की गई। एंटी माफिया मुहिम के चलते रज्जाक पहलवन के बेटे सरताज के करमचंद चैक स्थित दर्जी शो-रुम की चैथी मंजिल पर नगर निगम की अनुमति लिए बिना निर्मित कब्जे को तोड़ दिया गया है। 5. इस बार प्रशासन ने ऐसे आयोजनों पर रोक लगाई है जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। हालांकि आस्था की डुबकी लगाने के दौरान लोग शारीरिक दूरी का पालन करना भूल गए। भेडाघाट स्थित हरे कृष्णा आश्रम से सुबह 8;30 बजे संतों की उपस्थिति में नर्मदा कलश की परिक्रमा की गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक लोग सुबह 5 बजे से ही परिक्रमा के लिए निकले जो लम्हेटाघाट से नर्मदा पार कर लम्हेटी होते हुए सरस्वती घाट पहुंचे और नर्मदा पार कर परिक्रमा का समापन किया।मंच पर उपस्थित महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने नर्मदा के महत्व को प्रतिपादित किया। उन्होंने कहा कि विश्व में मात्र नर्मदा ही एक ऐसी नदी है जो दर्शन करने मात्र से पापों से मुक्ति मिलती है। 6 मप्र के राज्य वन्य जीव बोर्ड में वेटरनरी यूनिवर्सिटी से सेवानिवृत्त डॉ.अवध बिहारी श्रीवास्तव को मानद सदस्य नियुक्त किया गया है। शासन ने उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की है। वन्यजीवों को लेकर लगातार शोध करने वाले डॉ.श्रीवास्तव 1994 से इस क्षेत्र में कार्यरत हैं। उन्होंने वन्य प्राणी स्वास्थ्य प्रबंधन प्रारंभ किया है। यही वजह है कि उनके सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेसिंक एंड हेल्थ की स्थापना नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में संभव हुई। 7 प्रेमी संग घर बसाने के लिए 28 वर्षीय नीतू सिंह ने प्रेमी राजू राजभर के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, युवक को पत्नी की बेवफाई की भनक लग चुकी थी। वारदात वाली रात पत्नी ने सोनू के पैर पकड़ लिए। प्रेमी ने उसकी छाती पर बैठकर चाकू से उसका गला रेत दिया। इसके बाद शव को कंबल में लपेट कर नाले में फेंक दिया था। घर से नाले तक गिरे खून के धब्बों ने पुलिस को गुनहगारों तक पहुंचा दिया। रांझी थाना पुलिस ने 24 घंटे में ही सेल्समैन सोनू सिंह हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ट्रेनी आईपीएस सिटी अमित कुमार ने इसकी जानकारी पत्रकारों को दी । 8 जबलपुर स्थित तक्षशिला इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्रालॉजी कालेज में आपरेटर की परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस से नकल करते हुए हरियाणा के युवक दीपक नैन को पकड़ लिया गया. युवक को हाईटेक तरीके से नकल करते पकड़े जाने की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और युवक को हिरासत में ले लिया. परीक्षार्थी दीपक नैन द्वारा कम्पनी के नोटिफिकेशन की शर्तों का उल्लंघन करके अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से कम्पनी तथा तक्षशिला कॉलेज प्रबंधन के साथ षडयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी करना पाया गया. 9 बरगी के मोहास में बलराम हाथी की शिकारियों द्वारा बिछाए गए करंट से मौत के बाद साथी हाथी राम बेकाबू हो गया है। वह काफी गुस्से में दिख रहा है। मंडला के बीजाडांडी वन परिक्षेत्र में उसने दो ग्रामीणों पर हमला किया। एक ग्रामीण के घर की बाड़ी में घुसकर नुकीले दांतों से पीठ पर हमला कर घायल कर दिया।वहीं खेत की रखवाली कर रहे दूसरे ग्रामीण को सूंड से धक्का दे दिया। गुस्साए हाथी ने उसे रौंदने का भी प्रयास किया, लेकिन उसने भाग कर जान बचाई। सीसीएफ जबलपुर एचडी मेहिले के मुताबिक खतरनाक हो चुके राम का रेस्क्यू करने के लिए कान्हा व पेंच के डायरेक्टर मंडला वन विभाग की टीम के साथ उसे ट्रेंक्युलाइज करने की कोशिश कर रहे हैं। 10 रांझी क्षेत्र में 24 घंटे में एक और हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। करौंदी रेलवे लाइन के पास चार नाबालिगों ने किशोर की चाकू मार कर हत्या कर दी। किशोर की बहन की फोटो आरोपियों में से एक ने सोशल मीडिया में वायरल की थी। इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया था। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया है। 11 जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी-तेज होने का सिलसिला जारी है। रविवार को मिली 1440 सैंपल रिपोर्ट में 41 नए पॉजिटिव मरीज मिले, वहीं 89 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी रेट बढ़कर 93.85 प्रतिशत हो गया है।रिकवरी रेट बढऩे से एक्टिव मरीजों की संख्या जो कुछ दिन पहले 700 के पार हो गई थी अब 650 पर आ गई है। बीते 24 घंटों में कोरोना से जिले में कोई मौत नहीं हुई।