क्षेत्रीय
22-Apr-2022

भोपाल एक्सप्रेस शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह राजधानी भोपाल के एक दिवसीय दौरे पर रहे । इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और आखिर में लिंक रोड नंबर 3 से रोड शो करते हुए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे । रोड शो के जरिए उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया । इस रोड शो के दौरान तीन तलाक बिल लाकर मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने पर मुस्लिम महिलाओं द्वारा उनका स्वागत किया गया । इसके अलावा कश्मीर से धारा 370 हटाने पर कश्मीरी पंडितों को पुनर्वास कराने पर कश्मीरी पंडितों द्वारा भी उनका स्वागत किया गया । एक तरह से राजस्थानी भोपाल में किए गए अमित शाह के रोड शो से मिशन 2023 का भी आगाज हो गया है । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को राजधानी भोपाल पहुंचे । वे सुबह करीब साढ़े दस बजे दिल्ली से भोपाल स्टेट हेंगर पहुंचे । जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित उनके मंत्री मंडल ने अमित शाह का स्वागत किया । इसके बाद वे सीधे केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी कान्हासैया पहुंचे । जहां उन्होंने पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित 48 वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस के दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया । इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा , BPRD के महानिदेशक बाला जी , केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा , मोजूद रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को बीमारू राज्य सरकार द्वारा विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा किया है । गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को भोपाल के दौरे पर रहे । वे करीब 10:30 बजे दिल्ली से भोपाल स्टेट हैंगर पहुंचे । जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया । उनके साथ गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा , नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित मंत्रिमंडल के तमाम सदस्यों ने गृह मंत्री अमित शाह को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । स्टेट हैंगर के बाद राजधानी में अनेक कार्यक्रमों में गृह मंत्री ने शिरकत की । शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर थे इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह और मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया । जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महंगाई के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई इस दौरान कांग्रेस नेता पीसी शर्मा , जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे जिन्हें पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रास्ते में ही रोक लिया इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया ।


खबरें और भी हैं