क्षेत्रीय
04-Jan-2021

1 जिले के परासिया छेत्र में तैनात सीआईएस एफ जवान एल श्रीनिवास ने विशनुपूरी माईनस में ड्यूटी के दौरान खूद को रायफल से गोली मार ली ।जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित आला अफसर पहुच गए। गोली मारने के कारणों का पता पुलिस पता लगा रही है। 2 कोरोना के प्रति लापरवाही दिनो दिन बढ़ती जा रही है लोग अब इससे बचाव के प्रति लोग गंभीर नही है। जिसका परिणाम कोरोना के बढ़ते संक्रमण के रूप में दिख रहा है आज जिले में 9 संक्रमित मिले और 3 कि छुट्टी हुई जबकि सूत्रों के अनुसार 2 को मौत भी हुई है। जिसके बाद जिले में अब 80 सक्रिय मामले हो चुके है बता दे कि 244 सैम्पलों की रिपोर्ट अब भी लम्बित है। 3 एक ओर जहंा जिला प्रशासन अतिक्रमण कारियों के आशियाने ढहा रहा है वहीं जुन्नारदेव नगर पालिका के अधिकारियों का वरदहस्त अतिक्रमण कारियों को मिला हुआ है तभी तो वे नपा अंतर्गत बनाई गई सडक़ एवं पुलिया की लंबाई चैड़ाई कम कर दे रहे हैं परंतु अतिक्रमण हटाने से बच रहे हंै। जुन्नारदेव के वार्ड सात में मस्जिद एवं बौद्ध मंदिर मार्ग में सीसी सडक़ एवं पुलिया की चैड़ाई को एक दीवाल ने रोक दिया है परंतु नपा दीवाल को गिराए बिना ही सडक़ और पुलिया को संकरा करके ही निर्माण कार्य करा रही है। बताया जा रहा है कि शिकायत के बावजूद नपा उपयंत्री देवेन्द्र डेहरिया अतिक्रमण हटाने के प्रयास नहीं कर रहे हैं। 4 जिले के दो सौ से अधिक शिक्षकों की दो दिनों में दक्षता परीक्षा आयोजित की गई जिसमें इन शिक्षकों को भी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। दरअसल वर्ष 2019-20 की परीक्षा में जिन स्कूलों ने 40 प्रतिशत से भी कम रिजल्ट हासिल किया ऐसे स्कूलों के 50 शिक्षकों को रविवार की दोपहर जबकि सोमवार को कैचमेंट के 161 शिक्षकों की परीक्षा आयोजित हुई। जानकारी के अनुसार रविवार को ५० में से ३और सोमवार को एक शिक्षक परीक्षा में शामिल नहीं हुए। इनमें असफल होने वाले शिक्षकों को दो माह तक पढ़ाई करके एक बार फिर दक्षता परीक्षा में बैठना अनिवार्य होगा। परीक्षा में पाठ्यपुस्तक का प्रयोग किया गया 5 पहले कहा जनरल प्रमोशन देंगे लेकिन फिर अचानक परीक्षाएं लेने के लिए तारीख घोषित कर दिए। जिससे विद्यार्थी अचानक आई परीक्षा की तारीख से बौखला गए। उन्होने आज सतपुड़ा ला कालेज पहुंचकर डॉ हरिसिंह गौर सागर कुलपति के नाम प्राचार्य एवं छत्तीसगढ़ राज्यपाल अनुसुईया उईके के नाम सत्येन्द्र ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने बताया कि पुराने सत्र की अब परीक्षा लेने से तीन वर्ष की डिग्री चार या पांच साल की हो जाएगी। 6 जुन्नारदेव में हम फाउन्डेशन भारत और शंकराचार्य नेत्रालय के तत्वाधान में निःशुल्क विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय बप्पा मोरिया लॉन में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम की उपस्थिति में किया गया द्यशिविर में 113 लोगो का परीक्षण किया गया जिस में 35 मरीजों को मोतियाबिंद से ग्रसित पाया गया जिनका निःशुल्क ऑपरेशन शंकराचार्य नेत्रालय में कराया जायेगा। इस अवसर पर हम फाउन्डेशन के जिला महामंत्री संजय जैन-शाखा संरक्षक अधिवक्ता तरुण जैन-जुन्नारदेव शाखा के अध्यक्ष राहुल अमूले- सचिव विवेक चन्द्रवंशी-उपाध्यक्ष आदि मौजूद रहे। 7 कलेक्टर सभाकक्ष में आज एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा सीएम ऑनलाइन की मासिक समीक्षा की गई। जिसमें भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की, सभी विभाग संबंधित ऑनलाइन समीक्षा की । इस दौरान छिंदवाड़ा से कलेक्टर सौरभ सुमन सहित जिला पंचायत सीईओ, एसपी, एडिशनल एसपी, नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह उपस्थित रहे। 8 श्री सुुंदरकांड ग्रुप द्वारा निःशुल्क सुुंदरकांड का महापाठ शनिवार को हनुमान मंदिर प्रांगण, ग्राम लकड़ाई जम्होड़ी में महामारी किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अमित सक्सेना सहित ग्राम पंचायत सरपंच कैलाश पाल एवं ग्रुप के प्रमुख अधि. शुुभम कसार, अक्षय ठाकुर, भानुु प्रताप सिंह राठौर, प्रदीप भारती, कैलाश उइके, अभिषेक ठाकुर, टंटू मासाब मनोहर रघुवंशी, आदि मौजूद रहे। 9 चंदनगांव मे आनंद लान में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ किया गया है। कथा पंडित सनतकुमार जी शास्त्री के द्वारा सुनाई जा रही है। दिन के एक बजे से शाम पंाच बजे तक चलने वाली कथा में पहले दिन बच्चों में संस्कार के महत्व एवं पति पत्नी के बीच प्रेम की उपयोगिता को बताया गया। कथा 11 जनवरी तक आयोजित होगी। 10 राशन कर्मचारियेां ने एक बार फिर कलेक्ट्रेट पहुंचकर घटाए जा रहे आवंटन के खिलाफ आवाज उठाते हुए अपने निर्धारित कमीशन की मांग की है। पैक्स के प्रांताध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि मध्यान्ह भोजन वितरण की भी राशि नहीं दी गई है। 11 कटिया समाज के सामाजिक बंधुओं द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह रखा गया जिसकी अध्यक्षता अमीर चंदेल बंसी ने की । समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित सामाजिक सदस्यों ने सदस्यता अभियान के साथ सामाजिक कार्य एवं आगामी समय में सम्मेलन को लेकर चर्चाएं की एवं कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। 12 भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा की पत्रकार वार्ता में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री लोकेश डेहरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू एवं मोर्चे के जिलाध्यक्ष मनोज चैरे ने बताया कि केन्द्र सरकार ने मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति की केन्द्रीय प्रायोजित स्कीम के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति पिछले वित्तीय वर्ष में 11 सौ करोड़ से बढ़ाकर 6 हजार करोड़ प्रतिवर्ष किया । अगले पांच वर्षाे में 5 करोड़ से अधिक अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुंचाने का काम देश की भाजपा की सरकार करेगी । 13 जुन्नारदेव में आज खेड़ापति माता मंदिर दमुआ में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी अनुसांगिक संगठन की समन्वय बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें जिला प्रचाकर आनंद द्वारा सारगर्भित व्याख्यान किया गया द्य एवम मंदिर निर्माण के इस महाअभियान में प्रत्येक गांव की सहभागिता के लिए सभी राम सेवको की भूमिका तय की गई। 14 करीब डेढ़ साल से फंसा हुआ सोलर पैनल का मामला दो दिन पहले कृषि उपज मंडी में निपटाया गया। अब मंडी की बिजली सूर्य की रोशनी से जल रही है। दरअसल १६ लाख की लागत से 25 किलोवाट क ा सोलर पैनल लगाया गया लेकिन कनेक्शन नहीं हुआ। दो दो सचिवों के जाने के बाद प्रभारी मंडी सचिव एसडी अहिरवार ने बिजली विभाग से संपर्क किया तो एसडीएम अतुल सिंह की पहल से मंडी, बिजली विभाग एवं अक्षय ऊर्जा के अधिकारियों के बीच सांमस्जय बनाकर सोलर पैनल से मंडी को रौशन किया जाने लगा। 15 देश में महिला शिक्षा का अलख जगाने वाली सावित्री बाई फुले को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने याद करते हुए खजरी चैक पहुंचकर महिला शक्ति की प्रतीक रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।


खबरें और भी हैं