क्षेत्रीय
13-Nov-2020

1. कम्प्यूटर बाबा के आश्रम में हुई कार्रवाई की आंच जबलपुर तक पहुंच गई। शुक्रवार को प्रशासन ने बरेला में अवैध रूप से निर्माणाधीन कॉलोनी दीवार और गेट पर बुलडोजर चलवाया। बिल्डर कम्प्यूटर बाबा का काफी करीबी बताया जाता है। सूत्रों के मुताबिक इस कॉलोनी में कम्प्यूटर बाबा का भी पैसा लगा है। अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली थी, तब कार्रवाई का पूरा खाका तैयार हुआ। हालांकि अधिकृत तौर पर किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। बिल्डर नगर एवं ग्राम निवेश सहित अन्य अनुमतियां लिए बिना ही कॉलोनी विकसित कर रहा था। इसके अलावा कम्प्यूटर बाबा के भाई को भी नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में ग्राम पंचायत की बगैर अनुमति के मकान निर्माण करने का आरोप है। 2. अदालत ने कहा कि अवैध रूप से पिस्टल रखना समाज के लिए घातक है। इसलिए जमानत का लाभ नहीं दे सकते। अभियोजन के मुताबिक 29 अगस्त 2017 को थाना घमापुर की पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति दो पहिया वाहन काले रंग की हीरो पैशन बिना नंबर की लिए टेस्टिंग रोड शोभा ब्रिज के पास खड़ा है। वह अपने पास पिस्टल और कारतूस लिए बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मुखबिर सूचना में बताए गए स्थान टेस्टिंग रोड शोभापुर ब्रिज के पास दबिश दी गई। वहां एक लड़का काले रंग की बाइक हीरो पैशन के साथ खड़ा था। वह पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। जब उस लड़के से पिस्टल के संबंध में दस्तावेज मांगे तो अपने पास कोई दस्तावेज ना होना बताया। लड़के से एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक हीरो पैशन बाइक जब्?त कर गिरफ्तार किया गया। 3. कोरोना से स्वस्थ होने पर गुरुवार 12 नवम्बर को 31 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 622 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 53 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 31 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 12 हजार 475 हो गई है और रिकवरी रेट 94.10 प्रतिशत हो गया है । कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक बीते चैबीस घण्टे के दौरान आये 53 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 13 हजार 257 हो गई है । बीते चैबीस घण्टे के दौरान कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 213 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 569 हो गये हैं । आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 585 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं । नरसिंहपुर से लाई जा रही अवैध शराब जबलपुर में पकड़ी..! 4. नरसिंहपुर से पिकअप वाहन में लाई जा रही अवैध शराब को बरगी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया, पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी तरह गोरखपुर पुलिस ने नया गांव रामपुर में भी स्विफ्ट कार से भी भारी मात्रा में शराब बरामद की है. पुलिस ने मामले में आरोपियों से पूछताछ शुरु कर दी है कि उक्त शराब शहर में कहां पर सप्लाई करने वाले थे. भारी मात्रा में शराब पकड़े जाने से अवैध कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है. 5. जबलपुर स्थित पाटन क्षेत्र में बिना लाइसेंस के दुकान लगाकर पटाखा बेच रहे कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पटाखा बरामद कर लिए, पुलिस की कार्यवाही से पटाखा खरीदने आए ग्राहकों में भी भगदड़ व अफरातफरी मच गई. पुलिस ने पटाखा कारोबारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटन के पुराना बस स्टेंड में पवन नेमा उम्र 28 वर्ष बिना लाइसेंस के पटाखा की दुकान लगाकर बिक्री शुरु कर दी, जहां पर देर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगा रही जो पटाखा खरीद रहे थे, इस बात की जानकारी लगते पुलिस पहुंच गई, जिसे देख ग्राहकों में भगदड़ मच गई. 6. निगम ने महाराजपुर बायपास के पास दो एकड़ भूमि पर विकसित हो रही ऐसी कॉलोनी पर कार्रवाई की जिसका अभी तक डायवर्सन भी नहीं हुआ है और न ही निगम से टैक्सेशन कराया गया है लेकिन प्लॉटिंग जमकर हो रही है। इसके लिए सड़क बना दी गई है, मार्किंग कर दी गई है और जगह-जगह विज्ञापन भी किया जा रहा है। निगम ने कॉलोनी के बोर्ड पर ही नोटिस चस्पा कर दिया है और साफ निर्देश दिए गए हैं कि जल्द ही टैक्स चुकाया जाए वरना कॉलोनी कुर्क कर ली जाएगी। नगर निगम के प्रशासक बी. चन्द्रशेखर एवं निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर शहर में संपत्तियों की जाँच कर उनका नए सिरे से करारोपण किया जा रहा है। निगमायुक्त द्वारा सभी संभागीय अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। 7. चैक स्थित नया मोहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक की चार मंजिला कनिष्क होटल का अवैध हिस्सा शक्रवार को तोड़ा गया। दो हजार वर्गफीट में निर्मित होटल का सबसे ऊपर वाला फ्लोर अवैध था। नगर निगम का दावा है कि मामले में नोटिस जारी किया गया था। बावजूद भवन स्वामी ने खुद अवैध हिस्सा नहीं तोड़ा। भवन स्वामी से तोडने में हुई खर्च की राशि भी वसूली जाएगी। कार्रवाई का विरोध भी हुआ, लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल के सामने उनकी एक न चली।रसल चैक स्थित कनिष्क होटल को 2006 में नया मोहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक ने खरीदा है। वर्तमान में उक्त बिल्डिंग में श्अपना हेंग आउट कैफे एण्ड रेस्टोरेंट और एक सांध्य दैनिक अखबार का कार्यालय संचालित है। इस बिल्डिंग के चैथे मंजिल का कुछ हिस्सा और इसके ऊपर अवैध निर्माण कराया गया है। इसे चिन्हित कर तोड़ा जा रहा है। अब्दुल रज्जाक के विरूद्ध पूर्व में एन.एस.ए. की कार्रवाई की जा चुकी है। 8. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने आज नगर भाजपा कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस पत्रकार वार्ता में पांडे ने उप चुनाव परिणाम सहित अन्य कई विषयों पर प्रकाश डाला।


खबरें और भी हैं