क्षेत्रीय
2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए भारत माँ के लाल वीर शहीदो के लिए आष्टा में बायपास ग्रुप द्वारा बायपास चौराहा आष्टा पर युवाओ ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजली दी गई ,और नारे लगाए गए जिसमे उपस्थित युवा नेता जितेन्द्र डाबरी राजेश मेवाड़ा अर्जुन प्रजापति कमल मालवीय दिनेश पवार राकेश प्रजापति राजकुमार परमाल संजय फौजी टेंट हाउस, पार्वती थाने से रामबाबू ,ज्ञानसिंह, अतुल मनोज एवम कई युवाओ ने मिलकर श्रद्धांजली दी ।