1 जिले के हर्रई विकासखंड के तीन शिक्षकों के कारनामों को जो भी सुनेगा हैरानी में पड़ जाएगा। दरअसल जिले की शालाओं के रंगाई पुताई के निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसके फोटो ग्राफ भी शासन को भेजे जाने थे। लेकिन शाला पटनिया, के माखनलान काकोडिया, कुकरेपानी के नन्हेभैया ध्रर्वे एवं बम्होरी के जगदीश नागोतिया ने शाला की रंगाई पुताई फोटोशॉप के द्वारा करके ही सर्वशिक्षा अभियान को सबमिट कर दी गई जिसके कारण शिक्षा विभाग द्वारा इन्हे फर्जीवाड़ा करने के कारण निलंबित कर दिया गया। 2 जमाना चांद-मंगल पर जा चुका है लेकिन आज भी ऐसे भी लोग मौजूद हंै जो पुरानी परंपरा को अपने साथ लिपटाए हुए हैं और दबंगई के बूते पर लोगों पर रिवाजों के नाम पर अछूत कहकर प्रताडित किया जा रहा है। जिले के थाना उमरेठ अंतर्गत ग्राम मूसादेही क ा एक परिवार आज कलेक्टर से ऐसी ही एक शिकायत लेकर पहुंचा। जिसमें उन्होने बताया कि पिछले पांच साल से उन्हे गांव के सामाजिक दायरे से बेदखल कर दिया गया है। न तो उन्हे किसी के साथ उठने बैठने क ी अनुमति है न ही सार्वजनिक नल से पानी भरने की। और तो और किसी भी धार्मिक कार्यक्रम, सामाजिक विवाह समारोहों से भी उन्हे बाहर कर दिया गया है। उन्होने कई बार पुलिस विभाग से इस कुरीति के खिलाफ गुहार लगाई है। 3 अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुुनील शुक्ला के नेतृत्व में आज परिवहन विभाग के द्वारा करीब 85 वाहनों की जांच की गई जिसमें बिना वैध परमिट के दो, अधिक सवारी लेकर चलने वाले दस, एवं अन्य मामलों के आठ वाहनों का चालान किया गया। इनसे शमन शुल्क 47हजार रुपए वसूले गए जबकि एक वाहन से मोटर यान कर 95हजार वसूला गया।थाना यातायात में जब्त एक अन्य बस से भी करीब 75हजार रुपए वसूलने की कार्रवाई चल रही है। 4 ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं निगम ग्रामीण, किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ, भारत कृषक समाज केे तत्वाधान में आज कृषि उपज मंडी कुसमेली में कृषि विधेयक के विरोध में धरना प्रदर्शन वरिष्ट कांग्रेसी नेता अमित सक्सेना के नेतृत्व में किया। उन्होने एमएसपी, सहित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राष्ट्पति एवं राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा 5 कोरोना संक्रमण हर दिन बढ रहा है, हर दिन नित नए केस सामने आ रहे हैं जिसका कारण मास्क, हैंडवाश एवं सेनेटाइजर का सही समय पर इस्तेमाल नहीं किया जाना बताया जा रहा है जिले में मंगलवार को भी 11 ंसंक्रमित मिले और सक्रिय पाजिटिवों की संख्या 80 हो गई। जबकि 10 की उपचार के बाद आज ही छुट्टी भी कर दी गई। जानकारी के अनुसार कुल पाजिटिवों की संख्या 2335हो चुकी है जबकि 188 सैंपलो की रिपोर्ट प्रतीक्षाधीन है । 6 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई में आज कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये 165 आवेदन प्रस्तुत किये। जनसुनवाई में मुख्य रूप से दिव्यांगता पेंशन दिलाने, अवैध कब्जा हटाने, आर्थिक सहायता, पी.एम.आवास का लाभ दिलाने, बी.पी.एल.कार्ड बनवाने, वन विभाग द्वारा उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र दिलाने, पानी की समस्या का निराकरण करने, अनुकंपा नियुक्ति आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। 7 इंदौर जिले में राममंदिर सेवको द्वारा चन्दा एकत्र करने के लिए निकाली गई रैली पर आरोप लगाते हुए एनएसयूआई सेवादल युवा कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला ज्ञापन दिया । 8 आज स्थानीय राजीव भवन मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं म.प्र. कांग्रेस के सहप्रभारी सी पी मित्तल ने अपने उदबोधन मे कहा कि कमलनाथजी के कु’ाल नेतृत्व मे छिंदवाडा ने एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। दे’ा की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरागांधीजी, स्व. नरसिम्हारावजी व डाॅ. मनमोहनसिंहजी जैसे प्रधानमंत्रीयो ने कमलनाथ की कार्यक्षमता और कार्य’ौली के अनुरूप उन्हे जिम्मेदारी सौंपी और अपनी सार्थक सोच के चलते उन्होने जिलास्तर से लेकर प्रदे’ा स्तर तक संगठन को स’ाक्त बनाने का प्रयास किया है। 9 जुन्नारदेव में चल रही जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पहला मैच एस ए एफ बॉयज छिंदवाड़ा विरुद्ध रेड यूनाइटेड जुन्नारदेव ए के बीच खेला गया द्यजिसमें एस एएफ ने लगातार एक के बाद एक गोल करके मध्यांतर के पूर्व तीन गोल की बढ़त बनाकर एस ए एफ ने जीत दर्ज की द्य दूसरा मैच सॉकर फुटबॉल क्लब छिंदवाड़ा एवरग्रीन फुटबॉल क्लब शिवपुरी के मध्य खेला गया द्य जिसमें इस प्रकार सॉकर क्लब छिंदवाड़ा विजय रही द्य 10 अमरवाड़ा ब्लॉक के ग्राम राफा में तीन माह से राशन न मिलने के कारण ग्रामवासियों को हो रही परेशानी को लेकर पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एजाज खान के नेतृत्व में खाद्यान्न अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते समय पूर्व युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष एजाज खान, क्षेत्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष विनीत डेहरिया, हरेश कुमरे ,कमोद कुमरे, उधेश धुर्वे, साहबलाल उईके, सुकचंद, मतिन,कोदुलाल, रविशंकर धुर्वे, सिनोद, साहा लाल,प्रवीण धुर्वे,सुरेश सहित सैकड़ों ग्राम वासियों उपस्थित थे। 11 मंगलवार को दिव्यांग युवक मुकेश सिंह ने कलेक्टर के नाम एक शिकायत पत्र सौप कर शहर के निजी स्कूल भारत भारती विदयालय पर मनमानी फ़ीस वसूलने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए, एक हादसे की वजह से गंभीर समस्या से जूझ रहे पैरो से चलने में असमर्थ बच्चे के पिता मुकेश ने बताया कि शाला द्वारा ऑनलाईन शिक्षा प्रदान करने की बात कहकर फीस वसूली की जा रही है,। 12 जिस समय कुममेली मंडी के गेट के बाहर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन चल रहा था उसी दौरान एक पिकप वाहन मंडी के अंदर ही अनाज तौलते समय धर्मकांटा में ही अनियंत्रित होकर पलट गया। हालंाकि इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई। मंडी अधिकारियों के अनुसार पिकप को हम्मालों ने ही सीधा कर दिया। जिसके बाद वह फिर से अनाज भरकर चला गया। इस दौरान उसका सामने का ग्लास ही टूटा। 13 दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद कुमार बाथव के नेतृत्व में जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष दिव्यांग शिक्षकों को दिव्यांग वाहन भत्ता की सुविधा न मिलने संबंधित ज्ञापन दिया गया। दिव्यांग शिक्षकों ने बताया कि शासन के आदेशानुसार 350/- परिवहन भत्ता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।