क्षेत्रीय
01-Feb-2021

क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा द्वारा एक दिवसीय जय राजपूताना संघ का संस्कार शिविर किया गया साथ ही युवा मिलन समारोह भी किया इस मौके पर राजपूत समाज के सभी वरिष्ठ एवं युवा गण शामिल रहे जिसमें राजपूती परंपरा से जय राजपूताना संघ द्वारा ज्ञात कराया गया इस मौके पर जय राजपूताना संघ से लाखन सिंह डोडिया मध्य प्रदेश सह संयोजक गोपाल सिंह चौहान कोष प्रमुख मध्य प्रदेश जय सिंह सोलंकी इंदौर संभाग सह संयोजक प्रद्युम्न सिंह कछावा इंदौर संभाग शाखा प्रमुख एवं श्री क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा के संस्थापक अध्यक्ष सभी पदाधिकारी एवं सभी सदस्य एवं आसपास के सभी बन्ना हुकुम मौजूद रहे


खबरें और भी हैं