बालाघाट में 38 कालोनियों मे केवल 8 कालोनियां वैद्य दुगलई की तस्वीर बदलने के प्रयास में बित गये 11 वर्ष, सडके के पीछे ढाई करोड खर्च,गांव तक पहुचने में पस्त हुए अधिकारी सीएम राईज स्कूल योजना का राज्य शिक्षक संघ ने किया विरोध, मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन 1 सरकार भले ही कितने दावे करे कि अवैध कालोनियों पर शिंकजा कसने के लिए कवायद की जाएगी लेकिन हकीकत मे एैसा नही है। इसका ताजा मामला बालाघाट नगर पालिका परिषद के क्षेत्र में सामने आया है। जिसमें 38 कालोनियो में 30 कालोनियां अवैध है चौकाने वाली बात यह है कि जबलपुर एक्सप्रेस के पास अवैध कालोनियो की सूची है। जिसका खुलासा आने वाले अंक मे किया जाएगा। बताया गया कि नगर पालिका शहरी क्षेत्र मे वर्षो पूर्व जो कालोनी बनाई गई है उनमें से 30 कालोनी है। फिर भी आज तक उक्त कालोनी के कालोनीनाईजरो पर किसी प्रकार से कार्यवाही नही की गई है। जबकि बनाई कालोनी मेे आज भी रहवासियो के लिए किसी प्रकार से उचित व्यवस्था नही की गई है। इसी तरह दिनो दिन कालोनीनाईजरों की फौज खड़ी होते जा रही है उनके द्वारा शहर के इर्द गिर्द में प्लाटिंग कर एक छोटी से कालोनी खड़ी कर बिना डायवर्सन के कालोनी खड़ी करने का काम धड्ल्ले से किया जा रहा है। जबकि नियम में यह कहा गया है कि भू स्वामी जमीन को लेने के बाद उसे डायर्वसन कराने का होता है जो चाहे कालोनीनाईजर हो या फिर भू माफिया के द्वारा नही किया जाता। जिसका खामियाजा मकान मालिक को बाद मे भुगतना होता है। 2 दुगलई गांव की तस्वीर बदलने के लिये किये जा रहे प्रयासो को लेकर पिछले एक दशक में किये गये प्रयासो पर नजर दौडायें तो आदिवासी बाहुल्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रो की ज्वलंन समस्याओं को लेकर कार्य कर रहे ज्ञात हो कि 19 मई 2010 को चिलचिलाती धूप में जिले के तात्कालीन कलेक्टर डॉ नवनीत मोहन कोठारी ने गांव को अचौक निरिक्षण किया था। तात्कालिन कलेक्टर की पहल पर बिठली से दुगलईए भगतपुर दूरी 17 किमी सडक पुल पुलियों की स्वीकृति मिली और आरईएस के द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया। इसी तरह वर्ष 2009-10 और 2011-12 में आरईएस के द्वारा सडक और पुल पुलियों का कार्य करवाया गया था जिनमें अधिकांश कार्य बरसात के दिनो में क्षतिग्रस्त होते रहा। जिसकी मरम्मत पर प्रतिवर्ष लाखो रूपये खर्च होते रहे किंतु सडक की स्थिति जस की तस बनी हुई है। आलम यह है कि मोटर साईकिल या साईकिल भी चलना जोखिम भरा है। 3 राज्य शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष के आव्हान पर जिला बालाघाट द्वारा सीएम राईज विद्यालय योजना पर तत्काल रोक लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर आ बेडकर चौक समीप उद्यान में बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष योगेश बिसेन व सचिव लक्ष्मीचंद ठाकरे ने बताया कि म.प्र स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृत सीएम राईज विद्यालय योजना शिक्षा के निजीकरण को बढ़ावा देने वाला कदम है। इस योजना पर तत्काल रोक लगाया जावे। 4 खैरलांजी विधायक एवं प्रदेश सरकार में खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के अनथक प्रयासों से लगभग चार बड़े पुलों की सौगात मिली है।जिसमे वारासीवनी विधानसभा छेत्र के जागपुर घाट भी शामिल है।जिसका निरीक्षण रविवार को विधायक प्रदीप जायसवाल के साथ अधिकारियों ने निरीक्षण किया।वही स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी माँग पूरी हो जाने से ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नही हैं।इस पुल निर्माण की मंजूरी बजट में मिलने से इस गाँव के आमजनों सहित विद्यार्थी वर्ग भी बेहद ही खुश हैं, इस नदी पर पुल बन जाने से विद्यार्थियों को बरसात के मौसम में विद्यालय आने जाने में होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल जाएंगा। 5 नगर के वार्ड नंबर 32 नर्मदा नगर बालाघाट में शिक्षिका के सूने मकान से अज्ञात चोरों ने दरवाजा का ताला तोड़ घर में घुस करीब साढ़े 8 लाख रूपये के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी शिकायत कोतवाली थाना में प्रार्थी प्रीति श्रीवास्तव ने दी। 6 बीते दिवस मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पेश किए गए वार्षिक बजट में वारासिवनी- खैरलांजी विधायक एवं प्रदेश सरकार में खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के अनथक प्रयासों से लगभग चार बड़े पुलों की सौगात मिली है।जिसमे वारासीवनी विधानसभा छेत्र के जागपुर घाट भी शामिल है।जिसका निरीक्षण रविवार को विधायक प्रदीप जायसवाल के साथ अधिकारियों ने निरीक्षण किया।वही स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी माँग पूरी हो जाने से ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नही हैं।इस पुल निर्माण की मंजूरी बजट में मिलने से इस गाँव के आमजनों सहित विद्यार्थी वर्ग भी बेहद ही खुश हैं, इस नदी पर पुल बन जाने से विद्यार्थियों को बरसात के मौसम में विद्यालय आने जाने में होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल जाएंगा। 7 जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया के पंचायत भवन में 22 मार्च को 12 बजे से बैठकी व मवेशी बाजार की नीलामी आयोजित की गई। यह नीलामी की प्रक्रिया ग्राम प्रधानध् सरपंच यशवंता राधेलाल गाते, प्रभारी सचिव महेन्द्र डहरवाल, सरपंच प्रतिनिधि राधेलाल गाते एवं प्रशासकीय समिति सदस्यों व ठेकेदारों की मौजूदगी में प्रारंभ हुई । पंचायत प्रभारी सचिव के द्वारा ठेकेदारों व उपस्थितजनों के समक्ष नियमावली पढ़कर सुनाई गई जिसमें बैठकी बाजार की आफ्सेट राशि 105266 एवं मवेशी बाजार की आफ्सेट राशि 6,500 रुपये थी जिसके बाद बाईट - सरपं प्रतिनिधि राधेलाल गाते प्रदेश की भाजपा की सरकार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 23 मार्च को 1 साल पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसके साथ ही सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जायेगा। इस आशय की जानकारी सोमवार को मध्य प्रदेश किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने पत्रकार वार्ता में दी। चौधरी ने पूर्व की कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में सरकार बनते ही सबसे पहले प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में वंदे मातरम् के गान पर प्रतिबंध लगा दिया इससे उनके देश विरोधी गतिविधियों की मानसिकता पता चल गया। इसके साथ ही उन्होंने मदरसों के कर्मचारियों कर वेतन बढ़ाया, लेकिन मंदिरों को तोडने का काम किया, कांगेस की इसी विचारधारा के चलते कांग्रेस की सरकार गिर गई।त्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, जिपं प्रधान रेखा बिसेन, निरंजन बिसेन सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।