क्षेत्रीय
कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण ख़त्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं... सरकार ने किल कोरोना अभियान, ऑक्सीजन आपूर्ति , बेड बढ़ाए. मेडिसिन की उपलब्ध कराए उसके सुखद प्रणाम दिख रहे है... जिससे कोरोना की रिकवरी रेट बढ़ा है... इसके अलावा उन्होंने बताया कि 13 शासकीय कालेज में ब्लैक फगस का वार्ड बनाया है... और जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड़ सेंटर बनाए जा रहे हैं ।