क्षेत्रीय
29-Dec-2020

1 कोरोना के भय और दहशत के माहौल को पीछे छोड़ते हुए नगर निगम ने सम्पत्तिकर की रिकॉर्ड तोड़ वसूली की है। इंदौर, भोपाल और ग्वालियर नगर निगम को भी काफी पीछे छोड़ते हुए नगर निगम ने दिसम्बर में ही पिछले साल के कुल सम्पत्तिकर को क्रॉस कर लिया है। पिछले साल 31 मार्च तक कुल 62 करोड़ 76 लाख रुपए का सम्पत्तिकर जमा हुआ था, जबकि इस साल 28 दिसम्बर को ही सम्पत्तिकर की कुल वसूली 63 करोड़ 23 लाख रुपए हो चुकी है। प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली में नगर निगम प्रदेश के 4 प्रमुख निगमों में अव्वल है। 2 तहसीलदार हड़ताल पर चले गये हैं। मप्र राजस्व अधिकारी संघ ने इस मामले को लेकर अपर कलेक्टर बीपी द्विवेदी को ज्ञापन भी सौंपा और काम बंद हड़ताल की सूचना दी। संघ के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा का कहना है कि तहसीलदार और नायब तहसीलदारों पर प्रदेश में कई जगह हमले हो रहे हैं और अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। चाहे अनूपपुर की घटना हो या फिर उचेहरा में नायब तहसीलदार पर किया गया हमला हो। दोनों ही मामलों में पुलिस द्वारा जो कार्रवाई की जानी चाहिये नहीं की गई है जिसका वे विरोध कर रहे हैं। तहसीलदारों का कहना है कि वे तहसील ऑफिस में बैठेंगे जरूर लेकिन राजस्व से जुड़े कोई भी काम नहीं करेंगे। उनकी यह हड़ताल अनिश्चितकाल के लिये है। 3 बरगी थाना क्षेत्र में बहोरीपार टोल प्लाजा बरगी स्थित कार्यालय में घुसकर 15 से अधिक लोगों ने अवैध तरीके से एक लाख रुपये की मांग की और न मिलने पर तोडफ़ोड़ करते हुए टोल के कर्मचारियों पर डंडे, लोहे की रॉड से हमला किया। पुलिस ने मामला कायम कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। 4 जबलपुर पुलिस सत्ता के आगे घुटने टेकते नजर आ रही है। मामला सांसद राकेश सिंह के भतीजे व भांजे से मारपीट का था। विरोधी पक्ष का यह आरोप है कि बीजेपी के लोग रविवार-सोमवार की दरमियानी रात वेटरनरी कॉलेज के होस्टल कैम्पस में हंगामा मचाते रहे। पुलिस कमरों में सो रहे 82 छात्र और प्रशिक्षण के लिए रुके लोगों को थाने ले गई। इनमें से सुबह मात्र तीन को हिरासत में रखा। 79 को छोड़ दिया गया था। आरोप यह भी है कि पुलिस निर्दाेष स्टूडेंट्स को भी ले गई थी। इस मामले में सांसद ने कहा कि मेरे परिवार के किसी भी व्यक्ति की गलती नहीं है। मेरे भाई के कहने पर छात्रों को छोड़ा गया। इस मामले को लेकर कुछ छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया है। 5 कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आज उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक मुस्लिम युवक से शादी करने का आवेदन लेकर हिन्दू लड़की पहुंच गई, लड़की ने चीख-चीख कर कहा कि उसे मुस्लिम धर्म पसंद है और वह अपनी मर्जी से शादी करना चाहती है. इस बात की जानकारी लगते ही धर्मसेना के पदाधिकारी पहुंच गए, जिन्होने मामले को लव जेहाद से जोड़ते हुए आरोप लगाए कि हिन्दू लड़की को बहला-फुसलाकर शादी की जा रही है. 6 नगर निगम के कर्मचारियों के लिए नए साल से ड्रेस कोड फिर अनिवार्य कर दिया गया है। नगरीय प्रशासन विभाग ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए। हालांकि ड्रेस कोड 2008 से लागू हैं लेकिन अधिकारी-कर्मचारियों ने इसका पालन करना छोड़ दिया है। नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के लिए 2008 में ड्रेस कोड लागू कर दिया था। इसके लिए कर्मचारियों को ड्रेस नगरीय निकायों को ही उपलब्ध कराना था। शुरूआती दौर में निगम अधिकारी और कर्मचारियों ने इस आदेश का पालन भी किया लेकिन पिछले कुछ सालों से इसमें कोताही बरती जा रही थी। जबकि निगम प्रशासन हर तीन साल में अधिकारियों-कर्मचारियों को दो जोड़ी ड्रेस के कपड़े उपलब्ध कराता है। 7 पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज जिले का मौसम बदला हुआ रहा। आसमान में छाए हल्के बादलों की वजह से जहां सुबह देर से धूप निकली। बादलों की वजह से पारे में भी उछाल बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को मौसम साफ होगा, तब ठंड असर दिखाएगी। हालांकि दो जनवरी से फिर मौसम बदलेगा। दो से आठ जनवरी के बीच फिर बादल छाने व बारिश की संभावना है। जानकारी के अनुसार जिले में सोमवार की रात न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहा। वहीं अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। 8 नए साल में इस बार जश्न मनाने के लिए प्रशासन द्वारा गाइडलाइन तय की गई है। हालाँकि जबलपुर में भी नए साल के जश्न और 31 दिसम्बर के आयोजन को लेकर तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। कलेक्टर का कहना है कि मंगलवार को जबलपुर में भी जश्न को लेकर आदेश जारी कर दिए जाएँगे। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक करके हम गाइडलाइन तय कर देंगे। आयोजन में होटल और क्लब 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले रखने व एक बार में 2 सौ से ज्यादा लोगों की भीड़ एकत्रित न करने के आदेश किए जा सकते हैं। 9 मध्य प्रदेश के न्यायिक इतिहास में जबलपुर में अब तक का सबसे बड़ा नौ लाख रुपये का क्षतिपूर्ति विवाद वीडियो कॉफ्रेंसिंग से सुनवाई के जरिए राजीनामापूर्वक निराकृत कर दिया गया। इसके तहत बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंश कंपनी को दो माह के भीतर राशि भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। कुल क्षतिपूर्ति राशि में से पांच लाख 40 हजार मृतक की पत्नी रुकमणि को मिलेंगे। एक लाख 35 हजार रुपये मृतक की मां मीरा बाई को मिलेंगे। दो लाख 25 हजार रुपये मृतक के अवयस्क पुत्र जितेंद्र को मिलेंगे।तृतीय अतिरिक्त मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी एडीजे इरशाद अहमद की अदालत के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। 10 जबलपुर में सोमवार को बीते चैबीस घंटे के दौरान 1458 सैंपल्स की जाँच में कोरोना के 30 नए मरीज मिले, वहीं कोरोनो से ठीक होने पर 31 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। जिसके बाद जिले का रिकवरी रेट 95.23 प्रतिशत हो गया है। वहीं बीते चैबीस घंटे में 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई है, जिसे मिलाकर जिले में अब 240 व्यक्तियों की मौत कोरोना से हुई है। वर्तमान में एक्टिव केस 497 हो गए हैं।


खबरें और भी हैं