रेहटी पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक कार को जब तक किया है मुखबिर की सूचना पर रेहटी के प्रतिष्ठित किराना व्यपारी के पुत्र से हजारों की कीमत की अंग्रेजी शराब और बरना कार जप्त की मामला देर रात का है इटारसी से रेहटी आते समय आरोपी नीलेश आसवानी (नीलू) पिता बासुदेव आसवानी निवासी रेहटी की कार बरना को चेकिंग करने पर उसमे से सात पेटी ब्रांडेड अंगेजी शराब 63 लीटर कीमत 87600 की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया और 34/2 आवकारी एक्ट में मामला दर्ज किया।वही वही रहती पुलिस मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ लगातार अवैध शराब के परिवहन की सूचना आ रही थी लेकिन आरोपी हर बार रेहटी पुलिस को चकमा दे देता था। लेकिन इस बार पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया आरोपी द्वारा कार से पकने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस की घेराबंदी के कारण वह भागने में सफल नहीं हो पाया।