क्षेत्रीय
06-Apr-2022

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले का रहने वाला रितेश गोस्वामी अपने जमीनी विवाद के कारण बेहद परेशान है। इस संबंध में वह भोपाल आकर तीन-चार बार पानी की टंकी पर चढ़कर न्‍याय की गुहार लगा चुका है। इस बार भी उसने अपनी आवाज शासन तक पहुंचाने के लिए यही तरीका अपनाया है। वह अपने बेटे के साथ टीटी नगर में स्‍थित एक पानी की टंकी पर चढ़ गया है। उसका कहना है कि प्रशासन और पुलिस हमेशा उसे भरोसा दिलाती है कि उसकी जमीन को कब्जे से मुक्त कर उसे वापस दिलाया जाएगा, लेकिन यह भरोसा पूरा आश्वासन निकलता है और कुछ नहीं।हलाकि बाद में पुलिस ने उसे उतर लिया। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि इससे पहले रितेश गोस्‍वामी अपने परिवार के साथ एक बार होशंगाबाद रोड स्‍थित दानिश नगर में और दो बार चेतक ब्रिज के पास कस्‍तूरबा नगर में पानी की टंकी पर चढ़ चुका है।उसका कहना है कि हर बार की तरह पुलिस और प्रशासन उसे नीचे उतरवाकर वापस अपने घर भेज देती है और उसकी जमीन माफियाओं के कब्जे में रह जाती है।


खबरें और भी हैं