मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से गुरुवार को हेलीकॉप्टर और विमान द्वारा प्रदेश भर में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की आपूर्ति की गई । जबलपुर में भी आज विमान द्वारा इंदौर से रेमडेसिवीर इंजेक्शन की खेप पहुँची । डुमना विमानतल पर सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया ने इंजेक्शन प्राप्त किये । सीएमएचओ डॉ कुररिया ने बताया जबलपुर को आज रेमडेसिवीर इंजेक्शन के 39 बॉक्स प्राप्त हुये हैं । उन्होंने बताया कि प्रत्येक बॉक्स में 48 इंजेक्शन हैं । सीएमएचओ के कहा कि शासन के निर्देशानुसार आज प्राप्त हुये रेमडेसिवीर के 39 बॉक्स में से 29 बॉक्स मेडिकल कॉलेज को और 10 बॉक्स जिला अस्पताल को आबंटित किये गये हैं । गौरतलब है कि जबलपुर जिले को मात्र 1872 रेमडेसिवीर इंजेक्शन मिले है। जबकि जबलपुर में आसपास के जिलों के मरीजों को भी रैफर किया जा रहा है।