क्षेत्रीय
28-Sep-2020

केंद्र सरकार द्वारा पहले अध्यादेश पारित करना और फिर उन अध्यादेशों को सांसद में कानून का रूप देने के विरोध में जागरूक युवाओं द्वारा किसान अधिकार यात्रा निकाल कर गांव-गांव में कृषि संबंधित कानूनों पर ग्राम सभा के सदस्यों से संवाद स्थापित किया जा रहा है। और अपील की जा रही है कि इन कानूनों पर ग्राम सभा मे चर्चा कराई जाय।किसान अधिकार यात्रा का प्रारंभ ग्राम फंडकी से किया गया। जो की गांव गांव से होते हुए बकतरा तक पंहुचेगी। जिसमे किसानों को एम एस पी एक्ट लागू करने हेतु लाभान्वित किया जाएगा।


खबरें और भी हैं