क्षेत्रीय
27-Mar-2022

सांसद ढालसिंह बिसेन पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का गुस्सा जलाया पुतला खुद को जिंदा साबित करने युवक पहुंचा कलेक्टर के पास पेट्रोल ने लगाई आग, पहुचा ११४ रूपए लीटर बालाघाट। बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संगठन के बैनर तले अंागनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा १५ सौ रूपए अतिरिक्त मानदेय दिए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल विगत कुछ दिनों से चल रही है। इसी क्रम में शनिवार की दोपहर में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उनके द्वारा सांसद ढालसिंह बिसेन का घेराव किया गया। सांसद का घेराव करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को पूरा करने के संबंध में उनके सामने बात रखी, इस दौरान बात बनने के बजाय सांसद ढालसिंह बिसेन के बोल सुनकर उनके खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया जिसके चलते आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय में सांसद ढालसिंह बिसेन का पुतला दहन किया गया साथ ही जिले के सांसद ढालसिंह बिसेन का विरोध म.प्र. के धार जिले की आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं ने जताते हुए थाली बजाकर पुतला दहन किया। बालाघाट जिले के परसवाड़ा तहसील अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम रूपझर निवासी भागवत ढोढरे को ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड में मृत बताया जा रहा है । जिसके चलते उसे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है । एक साल पहले उसके घर बेटा जन्म लिया था किन्तु सरकारी दस्तवेजों में मृत घोषित होने से वहां से भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाया, उसका नाम सम्बल कार्ड से भी काट दिया गया है । सरपंच-सचिव से बार बार गुहार लगाने के बाद कोई सुनवाई न होते देख आखिरकार भागवत ने कलेक्टर के पास आकर खुद के जिंदा होने का प्रमाण पाने आवेदन दिया है । इस मसले पर एडीएम शिवगोविंद मरकाम ने कहा कि अभी आवेदन उनकी नजर में नहीं आया है । मामला काफी गम्भीर है जिसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी । बालाघाट। देश में पेट्रोल व डीजल के दाम बढऩे के साथ ही बालाघाट का नाम पेट्रोल व डीजल की बढ़ी हुई दर को लेकर सुर्खियों में आ जाता हैं। इसका मुख्य कारण यह कि प्रदेश में अनूपपुर के बाद बालाघाट ही ऐसा जिला हैं जहां पर सर्वाधिक दर पर पेट्रोल व डीजल बिक रहा हैं। वर्तमान में पेट्रोल की दर ११४.०१ रूपये व डीजल 95.58 रूपये प्रतिलीटर पहुंच गया हैं। चूंकि दो दिन पहले लगातार ३ दिवस तक पेट्रोल व डीजल की दर में बढ़ोतरी हो रही है। एक दिन के अंतराल के पश्चात फिर पेट्रोल व डीजल की दर में बढ़ोतरी हो गई। इस सप्ताह में तीन बार यह दर बढ़ गई हैं। जो कि लगभग ३ रूपये से अधिक तक बढ़ गई हैं। बता देवें कि साढ़े चार माह तक पेट्रोल व डीजल की दरें स्थिर रही हैं। लेकिन इसके पश्चात अब धीरे-धीरे दर में ़ बढ़ोतरी शुरू हो गई हैं। बालाघाट। १ जनवरी २००५ से बंद मप्र के समस्त पुरानी पेंशन विहिन अधिकारियो कर्मचारियों की पेशन बहाली की मांग को लेकर रविवार को पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में सड़क पर उतकर सरकार को चेतावनी दी। इस संबध में बताया कि मप्र सिविल सेवा पेंशन नियम १९७६ के अनुसार जस की तह पुरानी पेंशन की बहाली की जाए साथ ही नवीन शैक्षणिक संवर्ग मे पेंशन ग्रेज्युटी क्रमोन्नति व अन्य लाभ के लिए वरिष्ठता नियुक्ति को मान्य किया जाए सहित अन्य मांगो को लेकर स्थानीय बस स्टेंड के समीप एकदिवसीय प्रदर्शन किया । पांच राज्यों के गत दिवस हुये चुनाव में पंजाब में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर रविवार को शहर मु यालय मे विजय संकल्प यात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए कमला नेहरू महिला मंडल मंचीय कार्यक्रम स्थल में पहुंच संपन्न हुई। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश जायसवाल, आप पार्टी जिलाध्यक्ष अरविंद चौधरी सहित अन्य प्रमुख रूप से शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष जिले के पूर्व भाजपा नेता शिव जायसवाल समेत करीब सैकड़ा भर से अधिक कार्यकर्ताओं ने आप पार्टी की सदस्यता लेकर पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। हिन्दू नववर्ष चैत्र नवरात्रि के अवसर पर विश्व भगवा रक्षक संगठन के तत्वाधान में २ अप्रैल को विशाल बाईक रैली का आयोजन लांजी में किया गया है। इस संदर्भ में नितिन मुरकुटे राष्ट्रीय विचारक विश्व भगवा रक्षक संगठन ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर २ अप्रैल को लांजी में विशाल बाईक रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ध्वज पूजा सुबह ७ बजे से ९ बजे ध्वज पूजन मां गायत्री शक्तिपीठ लांजी से प्रारंभ होकर, बिरनपुर, वारी मंदिर तक निकाली जायेगी बालाघाट में होगा हैप्पीनेस महोत्सव आध्यात्मिक संत श्री श्री रविशंकर जी की विश्व विख्यात संस्था आर्ट आफ लिविंग का हैप्पीनेस प्रोग्राम १२ से १७ अप्रैल को बालाघाट में आयोजित किया जा रहा है जिसे संस्था के अंतर्राष्ट्रीय आश्रम बेंगलुरु से प्रशिक्षक संचालन करने आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि संपूर्ण मध्यप्रदेश में इस वर्ष ५ से २४ अप्रैल के मध्य हैप्पीनेस महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसकी रूपरेखा तय करने के लिए पिछले दिनों आर्ट ऑफ लिविंग मध्य प्रदेश के कोऑर्डिनेटर श्री के. एस. चुंडावत और गौरव चौहान बालाघाट पहुँच सभी प्रशिक्षक व स्वयंसेवकों की मीटिंग लेकर चर्चा करी उसी समय तय किया गया


खबरें और भी हैं