क्षेत्रीय
24-Apr-2021

देश को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजों को परास्त करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरदीचंद गोठी ने कोरोना से भी जंग जीत ली है. बैतूल जिले के 104 साल साल के बिरदीचंद गोठी 10 दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे. अब वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। संक्रमित होने के बाद उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया था और लगातार इलाज किया जा रहा था. कोरोना को मात देने के बाद शनिवार को उन्होंने कहा कि 'कोरोना से डरने की कोई जरूरत नही है, बल्कि हमें इससे लड़ना और जीतना है


खबरें और भी हैं