1. खनन माफिया के विरुद्ध कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत आज सोमवार को राजस्व विभाग, पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा सयुंक्त रूप से की गई कार्यवाही में पनागर तहसील के अंतर्गत हिरन नदी के इमलिया घाट से अवेध रेत का उत्खन्न करते हुये हाईफाई डिवाईस लगी हुयी दो मोटर बोट पकड़ी गयी हैं। इस कार्यवाही की शुरुआत पुलिस द्वारा की गई थी । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना पनागर अन्तर्गत हिरण नदी के इमलिया घाट में मोटर बोट में हाई-फाई डिवाईस लगाकर रेत निकाली जा रही है । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पनागर आर.के. सोनी के द्वारा हमराह स्टाफ को लेकर घेराबंदी करते हुये दबिश दी गयी । इस दौरान मोटर बोट मे फिट हाई-फाई डिवाईस के माध्यम से पाईप के सहारे घाट के किनारे रेत निकाली जा रही थी । पुलिस को देखकर अवैध उत्खनन के कार्य मे लगे सभी व्यक्ति भागने में सफल हो गये । 2. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए गए बजट पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.. पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में कांग्रेस के विधायक लखन घनघोरिया ने कहा है कि इस बजट में बेरोजगार युवकों और करोना काल में अपनी नौकरी खोने वालों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है जिससे यह बजट बेरोजगारों के लिए सही नहीं माना जा सकता.. उन्होंने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि इस बजट में किसानों के लिए कोई प्रावधान नहीं है... खेती के लिए ना तो जीएसटी को कम किया गया और ना ही खत्म किया गया, यह सरकार किसान विरोधी है.... उन्होंने रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स बढ़ाए जाने पर भी गहरी नाराजगी जताई है.... इधर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष जी एस ठाकुर ने केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट देश में एक नई अवधारणा लेकर आएगा और इससे आने वाले वर्षों में देश की आर्थिक स्थिति सुधरेगी. बाइट- लखन घनघोरिया, कांग्रेस विधायक. बाइट - जी एस ठाकुर, भाजपा नेता 3 जिला प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन के मामले में की बड़ी कार्यवाही की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध उत्खनन एवं भण्डारण के मामले में मानेगांव के पास वागड़ इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के चार हाइवा, एक जेसीबी और एक टू टेन मशीन जप्त कर लिये गये हैं। . कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर एसडीएम जबलपुर नमरू शिवाय अरजरिया ने की कार्यवाही । पर्यावरण सबंधी अनुमति के बिना कम्पनी द्वारा क्रेशर संचालित किया जा रहा था । कंपनी पर पूर्व में भी जुर्माना लग चुका है। कार्रवाई किये जाने के मौके पर प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे। 4 भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर मंत्री दीपक नाहर की अगुवाई लालमाट सिद्धबाबा जोन 9 के सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम आयुक्त का घेराव कर ठेके पर सफाई का काम करने वालों के दो माह के बकाया वेतन की मांग की गई। प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में नगर निगम पहुंचे और निगम आयुक्त कार्यालय के सामने जोरदार नारेबाजी की गई। सफाई कर्मचारियेां के प्रदर्शन को ध्यान में रख नगर निगम के गेट पहले ही बंद कर लिये गये थे। बाद में कर्मचारी अंदर प्रवेश कर ही गये। एक ज्ञापन भी सौंपा गया है। 5 माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षाओं को आसान बनाने के लिए बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र का ब्लू प्रिंट बेवसाइट में अपलोड किया गया है। ये अच्छा कदम है। इसमें हिंदी के विद्यार्थियों इसका लाभ भी ले रहे हैं, लेकिन अंग्रेजी माध्यम से पढऩे वाले विद्यार्थियों को मॉडल प्रश्न पत्र को समझने के लिए खुद ही हिंदी का अंग्रेजी अनुवाद करना पड़ रहा है। मॉडल प्रश्न पत्र अपलोड करने से माध्यमिक शिक्षा मंडल के इस काम की सराहना सब तरफ हो रही है, छात्र भी खुश है, क्योंकि यह पहली दफा होगा जब माध्यमिक शिक्षा मंडल इस तरह की सुविधा दे रहा है। मंडल की सुविधा हिन्दी माध्यम के विद्यार्थी तो ले सकेंगे परंतु अंग्रेजी माध्यम छात्र परेशान हो रहे हैं। अंग्रेजी माध्यम के छात्रों का कहना है कि हिन्दी भाषा में प्रश्न लिखे होने की वजह से उसे समझना मुश्किल हो रहा है कुछ प्रश्नों के अनुवाद सही हो रहे हैं लेकिन कई के अनुवाद करने में दिक्कत हो रही है। 6. शिवसेना ने नगर के संग्राम संगार तालाब की सफाई की मांग उठाई है। शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष और शंकरशाह नगर वार्ड के पूर्व पार्षद ठाडेश्वर महावर ने इस मसले पर आज संग्राम सागर के लोगों के साथ नगर निगम में प्रदर्शन किया और तालाब से शिवसैनिकों द्वारा निकाला गया कचरा उठाकर उसके पुनरू सौंदर्यीकरण की मांग उठाई। महावर ने बताया कि यह तालाब प्राचीन है और एक समय में प्रमुख जलस्रोत हुआ करता था। शिव सेना ने बाला साहेब ठाकरे की जयंती एव नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्म दिवस से तालाब में सफाई अभियान चलाया शुरू किया था, जो कचरा शिवसैनिकों ने निकालाजा रहा हैवह आज तक ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है। शिवसेना द्वारा संग्राम सागर तालाब में सफाई अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। निकाला गया कचरा तुरंत उठाया जाना चाहिये। 7.. नगर निगम एक बार फिर से हड़ताल के मुहाने पर खड़ा है। ताजा मामला समयमान वेतनमान का है जो कि इस माह मिलना था। इसके लिए निगम की स्थापना शाखा ने फिक्सेशन कर दिया था और ऑडिट ने भी इसे पास कर दिया। इसके बाद अचानक ही कलेक्ट्रेट से एक आदेश आया और वहाँ के दो कर्मचारियों द्वारा फिक्सेशन की स्क्रूटनी की जा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि जब निगम के अकाउंट ऑफिसर जो कि डिप्टी कलेक्टर रैंक के हैं और उनके द्वारा इसे पारित कर ऑडिट ने भी मान्य कर लिया है इसके बाद कलेक्ट्रेट का हस्तक्षेप समझ से परे है। निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों को जनवरी पेड फरवरी का जो वेतन मिलना था वह समयमान वेतनमान के अनुसार ही होना है। 8. सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन 11वीं व 12वीं का कैमिस्ट्री और 9वीं व 10वीं का गणित का पेपर था। 12वीं के कैमिस्ट्री के पेपर में विभाग द्वारा अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए तय किए गए कोर्स से हटकर सवाल पूछ लिए गए। कुछ स्कूलों में ऐसे पेपर बांट दिए थे। विभाग द्वारा 12वीं कक्षा के कैमिस्ट्री विषय के लिए छमाही परीक्षा में यूनिट नंबर 6,7,8 और 9 से सवाल पूछे जाने थे, लेकिन यूनिट नंबर 1 से लेकर 5 तक के सवाल कर लिए गए। दरअसल, विभाग ने विमर्श पोर्टल पर पेपर अपलोड किए थे। 9. कोरोना काल में लगातार डयूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को कोविड-19 मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इसे कर्मवारी सम्मान नाम दिया गया है। संभावना है, कोरोना काल में 90 हजार से ज्यादा पुलिस अफसरों व कर्मचारियों ने परिवार से दूर रहकर डयूटी की थी। राज्य सरकार ने मेडल और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए 7 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। बैठक में तय किया गया था, पुलिसकर्मियों को यह सम्मान 15 अगस्त 2020 को दिया जाएगा, लेकिन अगस्त माह में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो पाई थी, इसलिए यह कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया था। 10 कोरोना से स्वस्थ होने पर 1 फरवरी को 20 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 905 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 11 नये मरीज सामने आये हैं । जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 810 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 97.13 प्रतिशत हो गया है ।