1 नकली रेमडेसिविर मामले में एसआईटी ने एक बड़ा खुलाया किया है। इस मामले में आरोपी सपन जैन के साथी राकेश शर्मा ने 35 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन ठिकाने लगाए थे। जबलपुर का रहने वाला राकेश इंदौर में एमआर का काम करता था। उसी के माध्यम से सपन जैन ने गुजरात के व्यापारियों से नकली इंजेक्शन का सौदा किया था। राकेश शर्मा को सोमवार को मुलाहिजा के लिए विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। 2 जबलपुर सहित मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते लगाया गया लॉक डाउन अब लोगो के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जगह जगह बनाये गए चेक पोस्ट पर आये दिन पुलिस के साथ आम आदमी के नोक झोंक हो रही है। आये दिन सोशल मिडिया पर इसके विडिओ भी वाइरल हो रहे है। जबलपुर में भी रामपुर क्षेत्र का एक विडिओ सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है जिसमे एक महिला के सर पर पट्टी बंधी हुयी है और लोग पुलिस से बहस करते नजर आ रहे है। सोशल मीडिया में वाइरल विडिओ के माध्यम से बताने की कोशिश की जा रही है कि पुलिस ने मोटर सायकल को रोकने के लिए मोटर साईकल के पहिये में लकड़ी लगा दी जिसकी वजह से महिला सड़क पर गिर गयी और उसके सर पर चोट आ गई। 3 9 माह के आयुष की मदद के लिए अब लोग आगे आने लगे है। इसी कड़ी में जबलपुर कैंट क्षेत्र से बीजेपी विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी भी मदद के लिए आगे आये है।उन्होंने आयुष के लिए हो रही क्राउड फंडिंग में अपना अंशदान कर लोगो से भी उसकी मदद की अपील की है।आपको बता दे कि उन्होंने अपनी व्यक्तिगत निधि से 51000 रुपये की राशि आयुष के इलाज के लिए हो रही क्राउड फंडिंग में प्रदान की है। इसके अलावा शासन प्रशासन स्तर पर मदद के लिए भी हर संभव मदद के लिए परिजनों को आश्वस्त किया है। 4 जबलपुर पुलिस की आम जनता से बेरुखी इन दिनों से पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है कभी चैकिंग के नाम पर सिर फोड़ देना तो कभी मासूम को लॉक डाउन के उल्लंघन में पीटना की घटना को अभी लोग भूले भी नही थे कि अब एक महिला थाना प्रभारी ने चैकिंग के नाम पर युवक को पीट दिया। 5 नागपुर- जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 7 में एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में ड्राइवर जहां ट्रक से निकलकर कई फीट ऊपर हवा में उछल गया तो वही घटना में ट्रक भी टूट कर दो टुकड़ों में बट गया, ये घटना उस समय की है जब ट्रक नागपुर से जबलपुर की ओर आ रहा था। ट्रक रफ़्तार में होने के कारण डिवाइडर से टकरा गया, हादसे की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है... 6 खमरिया थानान्तर्ग डुमना क्षेत्र में हिट एंड रन केस,,शराब के नशे में धुत 21 वर्षीय युवती ने अपने 3 शराब में धुत अपचारी दोस्तो के साथ मिलकर गत शाम रास्ते से जा रहे साइकल सवार युवक को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि 100 डायल से सूचना मिली कि एक युवती ने अपनी कार से युवक को टक्कर मार दी है टक्कर लगने से युवक की साइकल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है वही युवक घायल है,, 7 18 प्लस की कैटेगरी में कोरोना की वैक्सीन लगवाने को लेकर कितना उत्साह है, इसकी बानगी रविवार को देखने मिली। इस कैटेगरी में जिले में 13 हजार 600 टीके लगने थे, जिसके मुकाबले 13163 हितग्राहियों ने टीका लगवाया। वहीं सभी कैटेगरी को मिलाकर 14 हजार 300 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके बाद 13 हजार 683 को वैक्सीन लगी। रविवार को स्वास्थ्य विभाग का टारगेट 18+ के वैक्सीनेशन पर रहा। इसी के चलते इस कैटेगरी के लिए 47, तो 45+ कैटेगरी के लिए 4 केंद्र रखे गए। आज सोमवार को 64 केंद्रों पर टीके लगाये गये। 8 कोरोना संक्रमण की रफ्तार में आई कमी ने राहत देने का काम किया है। अप्रैल और मई के शुरुआती हफ्तों तक जहाँ अस्पतालों में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड के लिए मरीज इधर से उधर भटक रहे थे, वहीं अब जिले के कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आई है। 23 मई की शाम तक जिले के शासकीय और निजी अस्पतालों में कोविड के 65 फीसदी बेड खाली थे। 7 शासकीय अस्पतालों में 1284 बिस्तरों में से 674 पर मरीज भर्ती हैं, वहीं 55 निजी अस्पतालों में 2348 बिस्तरों पर मात्र 598 मरीज ही भर्ती हैं। 9 लॉकडाउन में चोरी कैसे हो रही है? पुलिस सड़क पर है। लोग घरों से कम निकल रहे हैं। बावजूद चोरी की घटना होना सवाल खड़े करते हैं। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सभी राजपत्रित अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि 50 हजार से अधिक संपत्ति चोरी के प्रकरणों में 10 हजार का इनाम घोषित कराओ। पेशेवर अपराधियों की गुजर-बसर की जांच कराओ। संदिग्ध आचरण मिले तो पूछताछ करो। रविवार रात आठ बजे से शुरू हुई ये बैठक दो घंटे चली। बैठक में एसपी ने एक जून से शर्तों के साथ खुल रहे लॉकडाउन को लेकर भी चर्चा की। लॉकडाउन में पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी की तारीफ की और कहा कि चैकिंग के दौरान संयम बरतें। यदि कोई मौके पर बहस करता है तो उसका विवरण, फोटो व वीडियोग्राफी लेकर जाने दें। बाद में एफआईआर दर्ज कराने के बाद कार्रवाई करें। 10 हाईकोर्ट ने जमानत के अर्जी पर सुनवाई के बाद पुलिस और निचली अदालत के जिला जज को आदेश दिए हैं कि सात साल तक की सजा के मामलों में जबरन गिरफ्तारी से बचना चाहिए है। जब तक गिरफ्तारी बहुत जरूरी न हो तब तक नहीं की जाए। पुलिस को पूछताछ भी करना है तो दो सप्ताह पहले नोटिस जारी किए जाएं। वहीं निचली अदालतों में जमानत अर्जी पर विचार न्यायाधीश बगैर किसी प्रभाव में आकर करें। 11 इस बार नौतपा बादलों पर सवार होकर आ रहा है। जो बरसाएगा भी और गरमाएगा भी। क्योंकि टाक्टे चक्रवात के शांत हो जाने के बाद फिर एक नया चक्रवात बन रहा है। इसके असर से नौतपा के पहले जबलपुर संभाग सहित आस-पास के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसान बन रहे है। मौसम विभाग ने सोमवार, मंगलवार को जबलपुर के अलावा दमोह, सागर, उमरिया सहित आस-पास के जिलों में बारिश की संभावना जताई है। आसमान पर भले ही बादलों की आवाजाही बनी हुई है। लेकिन नौतपा की आहट के बीच सूरज ने भी तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। सोमवार को सुबह से सूरज के तेवर तल्ख रहे।