क्षेत्रीय
09-Nov-2020

1 दीपावली पर्व को चंद दिन ही शेष रह गए हैं। चूँकि दीपावली दीयों का पर्व है और बिना दीयों के दीपावली का पर्व अधूरा रहता है। इसलिए दीपावली का बाजार रंग-बिरंगे डिजाइनर दीयों, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों, लाई-बताशा, रंगोली सहित सभी किस्मों के पूजन व सजावटी सामग्रियों से सज चुका है। रविवार को पारम्परिक बाजारों में खरीददारी करने जमकर भीड़ उमड़ी। कोरोना को तो जैसे लोग भूल ही गए। लार्डगंज, गंजीपुरा, फुहारा, अंधेरदेव आदि स्थानों पर कई बार जाम के हालात निर्मित हुए। रविवार से ट्रैफिक पुलिस ने पारम्परिक बाजारों में वन-वे की व्यवस्था को दरकिनार कर कारों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया। 2 जबलपुर तिलवारा थानातंर्गत बाजनामठ मोहल्ले में दबंगो ने एक गरीब महिला के घर देर रात घुसकर मारपीट करते हुए घर मे रखे हुए सामान में तोड़ फोड़ कर दी,,मारपीट के दौरान महिला घायल हो गयी ,,वही पीड़ित महिला तुलसा बैरागी ने बताया कि वह ब्यूटी पार्लर में काम करके अपनी माँ व भाई का भरण पोषण करती हूं,,उनके घर के सामने रहने वाली दबंग आशा संत ,उसके पति सुरेंद्र संत व देवरानी द्वारा पहले तो जान पहचान बना कर उससे अवैध तरीके से बच्चा गोद दिलाने की बात कही जाती रही जब पीड़ित महिला ने मना किया तो सभी ने मिलकर तुलसा बैरागी के घर घुसकर उसके साथ लाठी डंडे से मारपीट करदी,,वही दबंगो द्वारा उसके घर मे कब्जा करने की नीयत से उसका पूरा सामान घर के बाहर फेक दिया,,और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए,, बाइट--तुलसा बैरागी--पीड़ित महिला बाइट--केएल यादव--एसआई,, 3. जबलपुर केंट बोर्ड के स्वास्थ निरीक्षक के खिलाफ झूठी एफ आई आर दर्ज कराने के विरोध में आज केंट बोर्ड के कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया और काम बंद हड़ताल कर दी।आज सुबह से पानी सप्लाई बंद होने और सफाई व्यवस्था भी चैपट होने से नागरिकों को भारी तकलीफ का सामना करना पड़ा।बताया जाता है कि केंट क्षेत्र के अधिवक्ता मौसम पासी ने कुछ जानकारी लेने केंट बोर्ड के एस आई से बातचीत की तो दोनों के बीच विवाद के फलस्वरूप अधिवक्ता ने एस आई(स्वास्थ निरीक्षक) के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा दी।हड़ताली कर्मियों ने उक्त अधिवक्ता की सनद रद्द कराने की पुलिस से मांग की है।वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर कारवाई का आश्वासन दिया है।सनद रद्द कराने बार काउंसिल से भी चर्चा करने कहा है। बाईट अनिता रजक,कर्मचारी 4. दिल्ली एनसीआर में 9 नवम्बर से 30 नवम्बर तक पटाखों पर बैन लगाया गया हैं दरअसल नवम्बर में खराब एयर क्वालिटी वाले देश के सभी शहरों में पटाखों पर बैन रहेगा जहां प्रदूषण मध्यम है वहां सिर्फ ग्रीन पटाखे रात रात 8 से 10 बजे तक फोड़े जा सकेंगे । 5 मध्य प्रदेश के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने परस्पर मंत्रणा के जरिये हाई कोर्ट व जिला अदालतों का कामकाज कोरोना पूर्व की तरह पटरी पर लाने मशक्कत शुरू कर दी है। शीघ्र ही संयुक्त प्रस्ताव भारत के प्रधान न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े को भेज दिया जाएगा।डेमोक्रेटिक लॉयर्स फोरम के अध्यक्ष अधिवक्ता ओपी यादव व सचिव अधिवक्ता रविंद्र गुप्ता ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कृष्ण तन्खा को जबलपुर सहित राज्य की तमात अदालतों में पैरवी करने वाले प्रत्येक वर्ग के अधिवक्ताओं की स्थिति से अवगत कराया गया है। 6 जबलपुर-मंडला-रायपुर सड़क एनएच-30 में बरेला के आगे स्थित नागाघाटी पहाड़ी का धंसकने से नागरिकों की जान को खतरा है। इसलिए मप्र सड़क विकास निगम एमपीआरडीसी ने इस जगह सड़क की चैड़ाई बढ़ाने के लिए वन विभाग की जमीन देने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। करीब 5 माह पहले शासन को यह प्रस्ताव भेजा गया, लेकिन अब तक उसे मंजूरी नहीं मिली है। नतीजा नागाघाटी पहाड़ी को काटकर सड़क की चैड़ाई बढ़ाने का काम नहीं हो सका 7 जिले के लोकसेवा केंद्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य सोमवार से शुरू हो गया। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कलेक्टरेट परिसर के लोकसेवा केंद्र पर नई योजना का शुभारंभ किया। इस काम को प्रारंभ करने से पहले लोकसेवा केंद्रों के ऑपरेटरों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। जिला ई गवर्नेंस शाखा द्वारा इस मामले में विभागीय प्रक्रिया के काम पूरे किए हैं।अभी तक लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निगम के जोन कार्यालय या अन्य सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। इस नई व्यवस्था के अलावा सीएससी यानी कॉमन सर्विस सेंटर की सेवाओं को भी लोकसेवा केंद्रों के साथ जोड़ा जा रहा है। 8 गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित झारिया मोहल्ला मेंगत सुबह 5 बजे के करीब घर से टहलने के लिए निकलते समय 70 वर्षीय रिटायर्ड फौजी के ऊपर दो अज्ञात लुटेरों ने किसी नुकीली धारदार चीज से हमला कर दिया। हमले में वृद्ध के सिर पर गंभीर चोट लगने वे वह बेहोश हो गये, वहीं लुटेरे गले में पहनी हुई दो तोला वजनी सोने की चेन लूट कर ले गये। हादसे से अनजान पुत्र ने पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उधर होश आने पर वृद्ध द्वारा घटना की जानकारी दी गयी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी के प्रयास शुरू किए हैं। सूत्रों के अनुसार हमले में घायल वृद्ध लाल सिंह को सिर में चोट आने पर पुत्र कमल सिंह ने हाई बीपी होने से रक्तस्राव होने की आशंका के चलते शैल्बी अस्पताल में भर्ती कराया था। 9 जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज में अध्ययनरत पीजी के छात्र भागवत देवांगन के मामले मामले में आरोपी पांचो सीनियर्स छात्रों को न्यायालय से झटका लगा है, सेशन कोर्ट ने पांचो की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है, इस मामले की सुनवाई सेशन जज विश्वनाथ शर्मा की कोर्ट में रविवार को हुई है. कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने तर्क दिया कि मामला संवेदनशील और गंभीर है. आरोपियों को अग्रिम जमानत देने से समाज में गलत संदेश जाएगा. 10 प्रदेश का पहला डिमोलेशन ग्राउंड (विध्वंस मैदान) खमरिया में बनकर तैयार हो गया है। 14.50 किमी में फैली लांग प्रूफ रेंज (एलपीआर) में अत्याधुनिक तरीके से पुराने गोला-बारूद नष्ट किए जा सकेंगे। इसके तैयार होने से सालाना करीब 10 करोड़ रुपए की बचत होगी। अभी प्रदेश की आयुध निर्माणियों और सीओडी भंडारण में रखे पुराने गोला-बारूद को नष्ट करने के लिए महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश भेजना पड़ता था। रक्षा बजट में कटौती के तहत ये निर्णय डेढ़ वर्ष पहले लिया गया था। कमांडेंट बिग्रेडियर निश्चय राउत ने बताया कि इस ग्राउंड में 6 नवम्बर को सीओडी के पुराने गोला-बारूद को नष्ट किया गया। 11 जबलपुर तिलवारा थानातंर्गत बाजनामठ मोहल्ले में दबंगो ने एक गरीब महिला के घर देर रात घुसकर मारपीट करते हुए घर मे रखे हुए सामान में तोड़ फोड़ कर दी,,मारपीट के दौरान महिला घायल हो गयी ,,वही पीड़ित महिला तुलसा बैरागी ने बताया कि वह ब्यूटी पार्लर में काम करके अपनी माँ व भाई का भरण पोषण करती हूं,,वही पीड़ित ने बताया कि उनके घर के सामने रहने वाली दबंग आशा संत ,उसके पति सुरेंद्र संत व देवरानी द्वारा पहले तो जान पहचान बना कर उससे अवैध तरीके से बच्चा गोद दिलाने की बात कही जाती रही जब पीड़ित महिला ने मना किया तो सभी ने मिलकर तुलसा बैरागी के घर घुसकर उसके साथ लाठी डंडे से मारपीट करदी,,वही दबंगो द्वारा उसके घर मे कब्जा करने की नीयत से उसका पूरा सामान घर के बाहर फेक दिया,,और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए,, पीड़ित महिला ने जैसे तैसे इसकी सूचना पुलिस को दी वही पुलिस द्वारा मौके की जांच करते हुए व मारपीट में घायल हुई महिला को अस्पताल में ईलाज कराते हुए ,,आरपियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और फरार आरोपी सुरेंद्र संत, आशा संत ,शारदा संत की सर्गामी से पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। 12 कोरोना से स्वस्थ होने पर रविवार 8 नवम्बर को 54 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 2 हजार 248 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 37 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 54 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 12 हजार 348 हो गई है । जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 94.50 प्रतिशत हो गया है । अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 94.50 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं ।


खबरें और भी हैं