क्षेत्रीय
15-Feb-2021

सारंगपुर नगर में गायत्री परिवार के तत्वाधान में भव्य मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया गया ... कलश यात्रा बस स्टैंड कुटिया रेस्टोरेंट से प्रारंभ होकर गायत्री शक्तिपीठ गांधी चौक पर यात्रा का समापन हुआ सुबह 9: बजे से ही महिलाएं आकर्षक परिधान में कलश लेकर कलश यात्रा में शामिल हुई .. गायत्री परिवार की ओर से नौ कुंडीय महायज्ञ 15 फरवरी सोमवार को प्रातः 6:30 बजे से 8:30 बजे तक किया जाएगा इसी दौरान प्रात 9:00 से 9 कुंडली गायत्री महायज्ञ एवं समस्त संस्कार 7:00 से 9:30 तक यज्ञ संगीत एवं प्रवचन के साथ ही 16 फरवरी मंगलवार को प्रात 5:00 बजे से 8:00 बजे तक वेद माता देवमाता जय विश्व गायत्री माता की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी


खबरें और भी हैं