क्षेत्रीय
04-Dec-2021

1 29 नवंबर को सैनिक से विवाद और जातिगत अपमानित करने के मामले से घिरे खनिज निगम अध्यक्ष एवं वारासिवनी विधायक प्रदीप जयसवाल प्रेसवार्ता के दौरान अपनी बात रखते हुए रो पड़े। इस दौरान विधायक जैसवाल ने अपनी बात रखते हुए साफ कर दिया कि उस दौरान उनके साथ कोई महिला कार्यकर्ता नही थी और उन्होंने कहा कि पिताजी के समय से परिवार के साथ ऐसी जातिगत रूप से साजिश हो रही है और मेेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास हो रहा है और यही नही जायसवाल ने आगे बताया कि जो तीन व्यक्ति इस घटना के जन्मदाता है , वे सोच रहे है कि वे विधायक बन जायेंगे यह उनकी घटिया सोच दर्शाता है। इस प्रकार के कृत्य करके स्वच्छ छवि खराब करने का प्रयास किया गया है जो निदंनीय है। उक्त विरोधी लोग विधायक बनने का सपना देख रहे है। 2 बालाघाट के जंगल में नक्सली लगातार वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। बीती रात एकबार फिर से नक्सलियों ने लांजी थाना क्षेत्र के देवरबेली चौकी अंतर्गत निर्माण कार्य में लगे रोड रोलर वाहन को जलाकर दहशत फैलाने का प्रयास किया है। इतना ही नहीं नक्सलियों ने उक्त रोड को बंद कर एक नक्सली बैनर भी बांध दिया है और पर्चे भी फेंके हैं। 3 तमाम कानूनी अड़चनो के बाद आखिरकार पंचायत निर्वाचन की घोषणा कर दी गई। यह चुनाव तीन चरणो में कराए जाएगे। चुुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू कर दी गई है। बालाघाट जिले में कब चुनाव होगे इसकी तारीखो का एलान आज कल मे कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय चुनाव के लिए पहले ही आरक्षण किया जा चुका है। जिला पंचायत का आरक्षण 14 दिसंबर को भोपाल मे किया जाएगा। पहले चरण का मतदान 6 जनवरी 2022, दूसरे चरण का 28 जनवरी और तीसरे चरण का चुनाव 16 फरवरी को होगा। इसके बाद से आचार संहिता लागू कर दी गई है। यह आचार संहिता ग्राम पंचायतों में ही लागू रहेगी। 4 विद्युत विभाग द्वारा मनमानी बिजली बिल देने व प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही वादा खिलाफ का शनिवार को झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मकसूद खान के नेतृत्व में झुग्गीवासियों ने विरोध जताया है। प्रदेश सरकार से बिजली बिल माफ करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे हितग्राहियों ने बताया कि कोविड संक्रमण के समय २०२० का ४ माह का बिल सरकार ने माफ करने की घोषणा की थी। लेकिन अब बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल जमा करने घर में जाकर नोटिस चस्पा किया जा रहा कि बिल भुगतान नहीं करेंगे तो मीटर लेकर चले जाएंगे। दो लोगों को मीटर उखाड़कर ले जाया गया। बिजली विभाग द्वारा गरीब मजदूरों को मनमानी बिल दिया जा रहा है जिससे सभी उपभोक्ता परेशान है। 5 अफ्रीकी एवं यूरोपीय देशों में पाये गये कोरोना वायरस के नये वेरियेंट की वजह से तीसरी लहर आने की जताई जा रही संभावनाओं को देखते हुये कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले की जनता से सभी जरूरी सावधानियां बरतने का आग्रह किया है।कलेक्टर मिश्रा ने कहा है कि बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमण के नये प्रकरण नहीं आ रहे है और जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। लेकिन कोरोना अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बालाघाट जिले के निवासी कोरोना की दूसरी लहर की विभिषिका देख चुके है। पुनरू ऐसी परिस्थितियां निर्मित न हो इसके लिये सभी को बेहद सतर्क और सावधान रहना होगा। मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखने और हाथों को बार-बार सेनिटाइज करने या साबुन से धोने को आदत बना लेना होगा। 6 विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट आनंदप्रिय राहुल बालाघाट के न्यायालय में शादी का झांसा देकर नाबालिग से बलात्कार के मामले में आरोपी निलेश शेण्डे निवासी वार्ड नंबर १ नंगाटोला वारासिवनी को आजीवन कारावास व ६००० रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई। अभियोजन की ओर से पैरवी सुश्री सरिता ठाकुर प्रभारी जिला लोक अभियोजन अधिकारी बालाघाट द्वारा की गई है। उक्त मामला २६ अप्रैल २०१७ का है जब आरोपी ने पीडि़ता के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।


खबरें और भी हैं