क्षेत्रीय
23-Feb-2022

आशाराम गुरुकुल की छात्रा ने लगाई फांसी प्रबंधन पर लग रहे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप सीएसपी को जांच से हटाने की मांग आवेदक विजय झांझरी ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से सीएम ने किया कॉन्फेंस के जरिए सीधा संवाद जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी रहे मौजूद रजक समाज ने मनाई संत गाडगे जी महाराज की 146 वी जयंती जिले भर में हुए विविध कार्यक्रम संत आशाराम गुरुकुल में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने बीते दिनों फांसी लगा ली थी।जिसे उपचार के लिए परिजनों ने नागपुर में भर्ती कराया था। छात्रा की मंगलवार देर शाम मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने गुरुकुल प्रबंधन और शिक्षकों पर छात्रा को मानसिक प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है।मृतक छात्रा मुस्कान चरपे की माँ का आरोप है कि उनकी बेटी को गुरुकुल प्रबंधन के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। इस मामले में कुछ और लोगों पर भी छात्रा को प्रताड़ित करने और उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप लगाए गए हैं। 45 लाख की केबल खरीदी के मामले जालसाजी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले में जांच अधिकारी सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा को बनाया गया था। सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा के द्वारा उक्त मामले में जांच रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट भी भेज दी गई है। अब उनके खिलाफ आवेदक विजय झांझरी ने जांच को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाते हुए उन्हें जांच के हटाने के लिए एसपी विवेक अग्रवाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, शेषराव यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एसपी कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे। छापाखाना क्षेत्र के नजदीक एक घर में पुलिस को अवैध गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर घर मे मौजूद चार युवकों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 1 लाख से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कर, उनसे संवाद भी किया । प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का जिला स्तरीय कार्यक्रम एफडीडीआई इमलीखेड़ा में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल वर्चुअली शामिल हुये । इस दौरान वेबकास्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री के संबोधन को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा देखा व सुना गया। संत गाडगे महाराज की 146 वीं जयंती के अवसर पर नवयुवक रजक समाज द्वारा तिलक मार्केट के नजदीक स्थित संत गाडगे महाराज मंदिर में विशेष पूजन अर्चन किया गया। जिसके बाद सामाजिक बंधुओं के लिए महाप्रसाद का वितरण भी नवयुवक रजक समाज ने किया। इसके साथ ही मंदिर परिसर क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया था। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का इलाज करने के साथ ही मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया। अखिल भारतीय रजक महासंघ के द्वारा आज गाडगे महाराज की जयंती के अवसर पर जिला अस्पताल में पहुंचकर मरीजों को निशुल्क फलों का वितरण किया गया छात्रवृत्ति का मोबाइल अपडेशन करने स्थानीय एमएलबी स्कूल में शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित हुई।जिसमें सहायक संचालक आईएम भीमनवार के द्वारा जिले के सभी प्राचार्यो को आवश्यक दिशा निर्देश देकर छात्रवृत्ति का मोबाइल अपडेशन करने उन्हें प्रमाण पत्र जारी किए गए। परासिया में संत गाड़गे महाराज की जयंती साईं मन्दिर के पास मनाई गई। इस अवसर पर रजक समाज के लोगों ने संत गाडगे जी महाराज के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम में समाज के बसंत मालवी,राकेश बाथरी,बंटी मालवी,अक्षय,अर्जुन मालवी, भगवानदास मालवी सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। संत गाडगे महाराज की 146वी जयंती भाजपा कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू,शेषराव यादव सहित रजक समाज के लोग भी कार्यक्रम में मौजूद थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रत्येक समाज के धर्मगुरु की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में आज भाजपा कार्यालय में संत गाडगे जी महाराज की जयंती मनाई गई। जहां पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके रजक समाज के लोगों का सम्मान किया गया। ग्राम सर्रा में शंकराचार्य नेत्रालय द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी आंखों की निशुल्क जांच कराई। यह जांच शिविर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय गावंडे के द्वारा आयोजित किया गया था।इसमें मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे। पशु चिकित्सालय परिसर में बुधवार को निशुल्क रेबीज वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। जिसमें डॉग बाइट के कारण रेबीज के इन्फेक्शन को रोकने के उद्देश्य से श्वानों का टीकाकरण किया गया। संत गजानन गुणगान मंडल के द्वारा प्रति वर्ष गजानन महाराज के प्रगटोत्सव पर विवेकानंद कॉलोनी स्थित गजानन मंदिर में दो दिवसीय महोत्सव रखकर विशेष पूजा अर्चना की जाती है। जिसका बुधवार को समापन हुआ। इस अवसर पर समिति द्वारा मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।


खबरें और भी हैं