क्षेत्रीय
19-Mar-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1. शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमीदिया अस्पताल पहुंचे । जहां उन्होंने रायसेन जिले के खमरिया गांव के पास हुई वारदात के घायलों से मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने घटना को दुखद बताया और अपराधियों को किसी भी स्थिति में कठोरतम दंड देने की बात कही । सीएम शिवराज ने घटना में गंभीर रूप से घायलों को दो - दो लाख , अन्य घायलों को 50 50 हजार और मृतक राजू आदिवासी के परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है । 2. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा इन दोनों जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं यहां उन्होंने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए । और इसके बाद गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने जम्मू के सिनेमाघर में द कश्मीर फाइल्स फिल्म भी देखी । इस दौरान उनके साथ कश्मीरी पंडित जी मौजूद रहे । 3. राजधानी भोपाल की ईटखेड़ी थाना पुलिस ने होली के त्यौहार के बीच बड़ी त्वरित कार्रवाई को अंजाम दिया है । दरअसल ईंटखेड़ी पुलिस को 17 मार्च की रात्रि को पतलोन निवासी सादिक मोहम्मद ने अपनी 12 वर्षीय बच्ची के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग टीम बनाकर कई जगहों पर दबिश दी । जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुखी सेवनिया एकता नगर स्थित इमरत मैना के घर से नाबालिग 12 वर्षीय बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया । पुलिस के अनुसार आरोपी फरियादी के साथ ही मजदूरी करता है । 4. होली के त्यौहार पर ड्यूटी को पूरा करने के बाद शनिवार को पुलिस ने होली का त्यौहार मनाया । राजधानी भोपाल के नेहरू नगर स्थित पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया । और एक दूसरे को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस दौरान पुलिस के कई आला अधिकारी भी होली के रंग में रंगे नजर आए। वहीं राजधानी के सभी थानों में भी जमकर होली मनाई गई ।


खबरें और भी हैं