क्षेत्रीय
17-Jun-2022

भाजपा ने की नगरपालिका और नगर परिषद के प्रत्याशियों की सूची जारी दिग्गज पार्षदों की कटी टिकट, जताया आक्रोश घरों में घुस रहा है पानी चुनाव में लोगों को विकास की उम्मीद जलाशय की मेढ़ हुई क्षतिग्रस्त, किसानों ने की मरमत कराने की मांग दो सैकड़ा किसान होंगे प्रभावित 1 भाजपा जिला बालाघाट की कोर कमेटी में लिए गये निर्णयानुसार जिले के बालाघाट व वारासिवनी नपा एवं लांजी व कटंगी नगर परिषद के भाजपा प्रत्याशियों के नामों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी गई। जिसमें बालाघाट नपा के सभी ३३ वार्डो के पार्षद प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा होने के बाद जो रनिंग पार्षद थे उनकी टिकट कट जाने से आक्रोश भी जताया गया है। इस बार काफी नये चेहरों को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व वार्ड नंबर 28 की पार्षद एवं नपा उपाध्यक्ष रही वीणा कनौजिया को पार्टी ने टिकट न देकर संगीता खगेश कावरे व वार्ड नंबर 27 के पूर्व पार्षद सुनील खोटेले की टिकट काटकर संजीव जायसवाल वार्ड 13 से पार्षद सिद्धार्थ शेण्डे की जगह प्रियंका गजेन्द्र भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया गया है। जिससे वीणा कनौजिया द्वारा टिकट वितरण को लेकर आक्रोश जताते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया गया है। इस संबंध में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि भाजपा ने सभी वार्डो के प्रत्याशियों की घोषणा सर्व समति से कर दी है जिसमें सभी वर्गो और समाज का ध्यान रखा गया है। पार्टी जन कल्याण और विकास के प्रमुख मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी और पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज करेंगी। त्रिस्तरीय पंचायत आने से अब गांव में सरकार चुनने के लिए ग्रामीणों के बीच सियासत गरमाने लगी है। भले ही अब तक गांवों में जिम्मेदारों द्वारा सड़क और नालियों का निर्माण नही किया गया हैं। लेकिन ग्रामीणजन विकास को लेकर जबाव मांग रहे है। जिसमे प्रथम चरण में 25 जून को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। यहां पर २० वार्ड है। वार्ड क्रमांक 15 और 16 के ग्रामीणजन गांव में अधूरी सड़क और नालियों का निर्माण नही होने से आक्रोशित है। 3 लांजी किरनापुर क्षेत्र के ग्राम खाण्डापरी के लघु जलाशय की मेढ़ क्षतिग्रस्त होने से बारिश में जलाशय फूटने की संभावना है जिससे आस-पास के करीब दो सैकड़ा किसानों की फसले प्रभावित होगी। शुक्रवार को ग्राम के किसानों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच जलाशय का शीघ्र मरमत किये जाने की मांग की है। इस दौरान किसानों ने बताया कि इस मामले की शिकायत जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और 181 पर भी की गई है लेकिन अब तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है की क्षतिग्रस्त मेढ़ को तत्काल सुधरवाने संबंधित विभाग के अधिकारी को आदेशित किया जाए। ईट राइट चैलेंज पार्ट २ के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे एवं वाजिद मोहिब की टीम द्वारा 16 एवं 17 जून को स्पेशल ड्राइव सर्विलेंस के अंतर्गत बालाघाट शहर के पूजा एजेंसी अप्सरा एजेंसी गुरु कृपा ट्रेडर्स एवं मोहन एजेंसी से फूड केटेगरी 12 नंबर स्पाइस एंड कंडीमेंट्स के अंतर्गत सब्जी मसाला छोले मसाला धनिया मिर्ची हल्दी सॉस विनेगर नमक अजवाइन जीरा आदि के कुल 10 नमूने जांच हेतु लेकर सर्विलेंस की ड्राइव को सफलतापूर्वक पूरा किया गया । उल्लेखनीय है कि ईट राइट चैलेंज पार्ट टू के अंतर्गत बालाघाट जिले में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा निरंतर विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। बालाघाट में कोरोना काल के दो वर्ष व ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद 17 जून से नियमित स्कूल खुलने से अब स्कूलों में पहले की तरह रौनक लौट आएंगी। आज पहले दिन सभी स्कूलों में बच्चों की संख्या कम रही लेकिन जो बच्चे स्कूल पहुंचे थे उनमें काफी उत्साह दिखाई दे रहा था। शासन के निर्देशानुसार स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया गया। बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक व शिक्षण सामग्री वितरण की गई। जिला मु यालय के शासकीय एमएलबी स्कूल में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी एके उपाध्याय स्कूल प्राचार्य आरके लटारे की प्रमुख उपस्थिति में मनाया गया। इस दौरान उपस्थित अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया।


खबरें और भी हैं